जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

छाए रहे बादल, झमाझम बारिश का फिलहाल इंतजार

मंदसौर । जिले में मानसून सक्रिय (monsoon active) होने से पहले ही इंतजार करवा रहा है। अब तक जिले में एक बार भी झमाझम बारिश (drizzle rain) नहीं हुई है। हर दिन शहर में दोपहर बाद आसमान पर बादल डेरा डाले जरूर नजर आ रहे हैं, लेकिन बरसे नहीं है। आसमान में मंडराते बादल (floating clouds) इंतजार करवा रहे हैं। वहीं जिले के कुछ जगहों पर बारिश हो तो रही है लेकिन पर्याप्त नहीं।



खंड वर्षा का दौर जिले में लगातार जारी है। कल शामगढ़ सहित दलोदा क्षेत्र में बारिश हुई। दोपहर बाद मंदसौर में भी बूंदाबादी हुई लेकिन झमाझम का इंतजार रहा। इधर किसान भी बोवनी करने से पहले पर्याप्त बारिश का इंतजार कर रहे हैं। वहीं उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। तेज धूप और उमस से आम लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली रही है। आज भी शहर सहित जिले में हर दिन दोपहर के बाद बारिश का मौसम बन रहा है।

सुबह से तेज धूप और गर्मी से दोपहर बाद चलने वाली ठंडी हवाओं से थोड़ी राहत मिल रही है लेकिन बारिश का इंतजार कर रहे जिलेवासियों का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। आसमान पर मंडराते बादलों के बीच बिजली के चमकने से लेकर बादलों की गडगड़ाहट का सिलसिला जारी है लेकिन यह गरज रहे बादल बरस नहीं रहे हैं।

 

 

Share:

Next Post

शहडोल: मेमो ट्रेन से टकराने से रेल अधिकारी की मौत

Fri Jun 24 , 2022
शहडोल: बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग (Bilaspur-Katni Rail Route) पर रेल लाइन के विद्युतीकरण के काम में लगे रेल अधिकारी योगेंद्र सिंह भाटिया (Railway Officer Yogendra Singh Bhatia) की एक ट्रेन से टकराने के कारण मौत हो गई. हादसे की जानकारी मौके पर मौजूद कर्मचारियों को उस वक्त लगी, जब ट्रेन मौके से गुजर गई. गंभीर रूप […]