इंदौर न्यूज़ (Indore News)

केरल की बारिश से मालवा के आसमान में बादल

पूर्वी क्षेत्र ज्यादा ठंडा, तापमान 10 डिग्री तो पश्चिम में 14 डिग्री
इंदौर। नवंबर का दूसरा सप्ताह खत्म होने जा रहा है। मालवा (mawla) के मौसम (weather) में ठंडक (coolness) घुल चुकी है। केरल (kerala) में बारिश (rain) और दक्षिणी हवाओं (south winds)  के सक्रिय होने के कारण इंदौर (indore) के आसमान में भी बादल दिख रहे हैं। अगले 4 से 5 दिनों में धीरे-धीरे बादल छाएंगे। उसके बाद ही ठंड का असर भी बढ़ेगा।


इंदौर (indore) के मौसम में ठंड की शुरुआत हो गई। 2 सप्ताह से ज्यादा का समय होने को आ रहा है। पिछले डेढ़ सप्ताह से पूर्वी क्षेत्र में तापमान 10 से 11 डिग्री रात के समय चल रहा है, वहीं पश्चिम क्षेत्र में तापमान 14 डिग्री के करीब बताया जा रहा है। एक ही शहर में 3 डिग्री से ज्यादा रात के समय तापमान में अंतर होने से पूर्व क्षेत्र में ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है। मौसम वैज्ञानिक रंजीत वानखेड़े (ranjit wankhede) ने बताया कि शीत ऋतु में उत्तर पूर्वी हवाएं सक्रिय रहती हैं, लेकिन इस समय पूर्व के साथ दक्षिणी हवाओं का जोर चल रहा है। इसके पीछे केरल में पिछले दिनों बारिश को जोडक़र देखा जा रहा है, जिससे मालवा के आसमान में बादल (clouds) छाए हुए हैं। आने वाले चार-पांच दिनों बाद बादल धीरे-धीरे छटेंगे और उत्तरी हवाएं सक्रिय होंगी। यानी जल्द ही कड़ाके की ठंड इंदौर में दस्तक देगी। हालांकि अभी भी शाम 6 से सुबह 10 बजे तक ठंडी हवाओं का असर साफ दिख रहा है। लोगों ने सर्दी से बचने के लिए रजाई कंबल के साथ गर्म कपड़े भी निकाल लिए हैं।

Share:

Next Post

फेसबुक पर औसतन मिलती हैं 15 धमकियां, 5 भड़काऊ और 3 नफरत फैलाने वाली पोस्ट

Thu Nov 11 , 2021
नई दिल्ली। फेसबुक ने पहली बार माना है कि उसके प्लेटफॉर्म से यूजर्स को धमकाया व उत्पीड़ित किया जा रहा है। एक औसत यूजर जब 10 हजार सामग्री देखता है, इनमें से करीब 15 सामग्री ऑनलाइन बदमाशी करने वालों की धमकियों की होती है। दूसरी ओर, हिंसा व भड़काऊ किस्म की पांच और नफरत फैला […]