बड़ी खबर

बाड़मेर जिले में बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया सीएम अशोक गहलोत ने


जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मंगलवार को बाड़मेर जिले में (In Badmer District) बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों (Areas Affected by Cyclone Biparjoy) का हवाई सर्वे किया (Did an Aerial Survey) । उन्होंने चौहटन, धनाऊ और आसपास के क्षेत्रों में सर्वे करने के बाद प्रभावितों से मुलाकात भी की।


गहलोत ने प्रभावितों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिपरजॉय को गंभीरता से लेकर पूर्व में ही तैयारियां कर ली गई थीं। हालांकि कच्चे मकानों, पशुओं और विद्यालय भवनों को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में सर्वेक्षण कराकर नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 हजार से अधिक लोगों को बिपरजॉय आने से पूर्व ही शिफ्ट किया गया था। साथ ही लगभग 2 हजार लोगों को बचाव टीमों द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। आर्मी सहित एसडीआरएफ की 17 और एनडीआरएफ की 8 टीम सहित राहत एवं बचाव कार्यों में आपदा मित्रों, नागरिक सुरक्षा की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

प्रदेश में क्षतिग्रस्त हुए सड़क, बिजली पोल और ट्रांसफॉर्मर व अन्य हुए नुकसान की शीघ्र मरम्मत के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। गहलोत ने आमजन से अपील की है कि वे नदी या अन्य जलभराव वाले स्थानों पर नहीं जाएं। बच्चों को तैरने से रोके तथा पानी के तेज बहाव में पैदल अथवा वाहन से नहीं गुजरें। किसी अनहोनी के अंदेशा होने पर प्रशासन को तुरंत सूचित करें।

Share:

Next Post

इस साल अब तक श्रीलंका में कुल 8875 सड़क दुर्घटनाओं में 1043 लोगों की मौत

Tue Jun 20 , 2023
कोलंबो । श्रीलंका के परिवहन मंत्री (Srilankan Transport Minister) लसांथा अलगियावन्ना (Lasantha Algiavanna) ने कहा कि इस साल अब तक (This Year So far) श्रीलंका में (In Srilanka) कुल 8,875 सड़क दुर्घटनाओं में (In Total 8875 Road Accidents) 1,043 लोगों की मौत हुई (1043 People Died) । मंत्री ने कहा कि इन दुर्घटनाओं में शामिल […]