देश

CM भगवंत मान ने स्वास्थ्य मंत्री को कैबिनेट से हटाया, रिश्वतखोरी का है आरोप


चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को अपनी कैबिनेट से हटा दिया है. बताया जा रहा है कि उन पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं, जिसके बाद उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. मुख्यमंत्री मान ने उनके खिलाफ पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.


करीब 10 वर्ष पहले विजय सिंगला आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. वह लंबे समय से सिविल अस्पताल मानसा रोड पर सिंगला डेंटल क्लीनिक चला रहे हैं. उनकी पत्नी अनीता सिंगला भी बीएएमएस हैं और बेटा चेतन सिंगला एमडी की पढ़ाई कर रहे हैं. इस बार के पंजाब विधानसभा चुनाव में डॉ. विजय सिंगला ने मानसा से प्रसिद्ध गायक और कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धू मूसेवाला को 60,000 से अधिक वोटों से हराया था.

Share:

Next Post

श्रीलंका में ईंधन के दामों में लगी 'आग', पेट्रोल 420 तो डीजल 400 रुपये के पार

Tue May 24 , 2022
कोलंबोः ऐतिहासिक आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की गई. पेट्रोल के दाम 24.3 प्रतिशत और डीजल के रेट 38.4 प्रतिशत का इजाफा किया गया है. श्रीलंका विदेशी मुद्रा भंडार में भारी कमी के कारण भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, जिसके […]