बड़ी खबर

CM भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को गांधी परिवार का ATM बनाया, अमित शाह का हमला

रायपुर: राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव होने हैं और यहां पर भी राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. कांग्रेस और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के दौरे भी शुरू हो चुके हैं. रायपुर में छत्तीगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ जारी करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 5 सालों में लूट-खसोट का काम किया और गांधी परिवार के लिए एटीएम बनने का काम किया.

रायपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आप अपनी और हमारी सरकार का हिसाब-किताब जनता के सामने रख दीजिए, जनता अपने आप तय करेगी. हमारी 15 साल की सरकार का एक तिहाई काम भी, या फिर एक तिहाई का एक तिहाई काम भी किया हो तो शासन पर आपका अधिकार बनता है. उन्होंने आगे कहा कि आपने 5 साल में घपले, घोटाले, अत्याचार और लूटखसोट करने का काम किया है. गांधी परिवार के एटीएम बनने का काम किया और गरीबों के पैसे लूटने का काम किया है.

बघेल में 5 kg अनाज कम दिएः अमित शाह
अपने संबोधन के शुरुआत में अमित शाह ने आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग पर कहा, “सबसे पहले मैं अभी-अभी आदित्य एल-1 मिशन के शुभारंभ पर हर किसी को हार्दिक बधाई देता हूं.”

बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कालखंड में पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 किलो अनाज भेजना शुरू किया तो ये 5 किलो अनाज भूपेश बघेल चाऊ कर गए और लोगों को 15 किलो की जगह 10 किलो ही अनाज दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने गरीबों का अनाज छीनने का काम किया है. ये रोज कहते हैं कि एजेंसियां ये करेंगी वो करेंगी, अरे भाई एजेंसियां अपना काम जरूर करेंगी.


छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार को लेकर बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तो अपने विधायकों को भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दे रखी है. यहां चारो ओर लूट-खसोट मची हुई है. इन्होंने किसानों की कर्ज माफी की बात कही गई थी, लेकिन पूरा कर्ज माफ नहीं किया. साथ ही यह भी कहा कि इन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं किया. इस तरह इन्होंने वादे तो किए, लेकिन उसे पूरा नहीं किया.

बीजेपी ही कर सकती है राज्य का भलाः अमित शाह
राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक डॉक्टर रमन सिंह की सरकार रही. ये 15 साल अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जिस स्वप्न के साथ छत्तीसगढ़ की स्थापना की थी, उस सपने को साकार करने के रहे. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ को निखारने के लिए हमने काफी प्रयास किए थे, लेकिन अब कांग्रेस यहां लूट-खसोट, भ्रष्टाचार और घोटाले की सरकार चला रही है. और इस वजह से यहां का विकास रूक गया है. इसलिए अब यहां पर बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है. फिर एक बार छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करना है.

उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव राज्य के सुनहरे भविष्य को संवारने का चुनाव है, छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाने वाला विधानसभा चुनाव है. इसलिए अब जनता को ही यह तय करना होगा कि कांग्रेस की घोटाले वाली सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर ले जाने वाली बीजेपी की सरकार चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि परिवारवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार और दिल्ली के दरबार के दरबारी छत्तीसगढ़ का विकास नहीं कर सकते. छत्तीसगढ़ राज्य का भला सिर्फ और सिर्फ बीजेपी की सरकार ही कर सकती है.

धर्मांतरण पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि यहां पर आदिवासियों का खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है, आपने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने के लिए क्या काम किया है. वोट बैंक के लिए आप ये सब जानबूझकर ऐसा होने दे रहे हैं.

Share:

Next Post

5 नंबर की लड़ाई सडक़ पर आई, एक दावेदार के होर्डिंग्स-पोस्टर फाड़ डाले

Sat Sep 2 , 2023
नेत्र शिविर का आयोजन रखा था पूर्व नगर पदाधिकारी ने, दावेदारी भी कर रहे हैं पांच नंबर से इंदौर। पांच नंबर विधानसभा (number five assembly) में जिस तरह से दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है, उसकी लड़ाई शिकवा-शिकायतों और सोशल मीडिया से बाहर निकलकर अब सडक़ (Road) पर आ गई है। एक दावेदार द्वारा […]