इंदौर न्यूज़ (Indore News)

5 नंबर की लड़ाई सडक़ पर आई, एक दावेदार के होर्डिंग्स-पोस्टर फाड़ डाले

नेत्र शिविर का आयोजन रखा था पूर्व नगर पदाधिकारी ने, दावेदारी भी कर रहे हैं पांच नंबर से

इंदौर। पांच नंबर विधानसभा (number five assembly) में जिस तरह से दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है, उसकी लड़ाई शिकवा-शिकायतों और सोशल मीडिया से बाहर निकलकर अब सडक़ (Road) पर आ गई है। एक दावेदार द्वारा लगातार क्षेत्र में किए जा रहे हेल्थ कैम्प के आयोजन के होर्डिंग्स और पोस्टर कल किसी ने फाड़ डाले।


भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष और नगर पदाधिकारी मुकेशसिंह राजावत अपनी संस्था देवपंथ के माध्यम से पांच नंबर विधानसभा में हर सप्ताह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहे हैं। इस शिविर के मार्फत वे पांच नंबर विधानसभा में अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं। हालांकि उनका नाम पिछली बार नगर अध्यक्ष के लिए भी उछला था, लेकिन उस समय पार्टी ने गौरव रणदिवे को अध्यक्ष बना दिया था। अब उनके समर्थक विधानसभा टिकट को लेकर भाजपाइयों से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने वार्ड क्रमांक 48 में भाजपा पार्षद विजयलक्ष्मी गौहर के वार्ड में 4 सितम्बर सोमवार को आंखों की जांच का कैम्प रखा है। उसी के प्रचार के लिए उन्होंने लालाराम नगर, गीता भवन क्षेत्र में होर्डिंग्स-पोस्टर लगाए थे, लेकिन कल किसी ने ये फाड़ डाले और उनके फोटो को ही निशाना बनाया गया। इस मामले में राजावत आज अपने समर्थकों के साथ पलासिया थाने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने जा रहे हैं

Share:

Next Post

हलवा नहीं है मेरी विधानसभा, जिसे जो चाहे गप कर ले: विधायक हार्डिया

Sat Sep 2 , 2023
मैं तो पहले ही कह चुका हूं मुझे चुनाव नहीं लडऩा… पार्टी जिसे चाहे टिकट दे दे… मैं कार्यकर्ता बनकर काम कर लूंगा केवल तीन ही नेता इस सीट पर चुनाव जीत सकते हैं… इंदौर। बाबा के नाम से अपने इलाके में जाने जाने वाले चार बार के विधायक महेंद्र हार्डिया के खिलाफ कुछ लोगों […]