देश

CM बीरेन सिंह बोले- ‘मणिपुर को विभाजित करने की कोशिश कर रहीं कुछ ताकतें’

नई दिल्ली। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि कुछ ताकतें राज्य को विभाजित करने की कोशिशें कर रही हैं। समाज के सभी वर्गों को मौजूदा स्थिति का समाधान खोजने के लिए एकजुट रहना चाहिए।

एक कार्यक्रम में सोमवार को सिंह ने कहा कि राजनीतिक मतभेदों को राजनीतिक ही रहने दें, लेकिन जब मुद्दा राष्ट्रीय या राज्य की एकता का हो तो सभी मतभेदों को खारिज कर देना चाहिए। यह समय आपस में लड़ने-झगड़ने का नहीं है। साथ ही कहा कि उनकी सरकार सभी रचनात्मक आलोचना, सलाह और सुझावों का स्वागत करती है।


तांगखुल नगाओं ने अपने इलाकों में रैलियों या आंदोलन पर लगाई रोक
मणिपुर में सबसे बड़े नगा समुदाय तांगखुल नागाओं के कई प्रमुख संगठनों ने कहा कि वे मौजूदा संघर्षों को लेकर अपने इलाकों में किसी भी रैली या आंदोलन की अनुमति नहीं देंगे। यह कदम राज्य में अलग प्रशासन की मांग को लेकर कुकी संगठनों के 29 नवंबर को राष्ट्रव्यापी रैलियों के आह्वान के मद्देनजर उठाया गया है।

Share:

Next Post

2023 एयूपीबीएक्सट अवार्ड्स शो ने स्टाणर्टअप्सव को आत्मकनिर्भर बनकर वृद्धि करने के लिए मजबूत किया

Tue Nov 28 , 2023
प्रसिद्ध एयूपीबीएक्स अवार्ड्स शो का आगामी दूसरा संस्क्रण आत्म निर्भर बनकर तरक्कीग करने वाले कलाकारों, उद्यमियों, स्टा र्टअप्सा और व्यनवसायों के लिये एक उत्कृेष्टन अवसर होगा मुंबई। उद्यमिता को बढ़ावा दे रहा एक प्रसिद्ध संगठन, आम्‍ही उद्योगिनी प्रतिष्‍ठान दूसरे एयूपीबीएक्‍स अवार्ड्स शो 2023 (aupbx awards show 2023) का आयोजन करने के लिए तैयार है। इन […]