बड़ी खबर

सिसोदिया के घर CBI की रेड पर बोले CM केजरीवाल, कहा- पहले भी कुछ नहीं मिला, अब भी नहीं मिलेगा

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई छापेमारी (CBI raid) के बीच कहा है कि ऊपर से दिए गए आदेश के तहत ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीबीआई को तंग करने का आदेश दिया गया है, इससे घबराना नहीं है। उन्होंने इस बीच ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक कॉपी दिखाते हुए कहा कि वह देश को गुड न्यूज देने आए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की तस्वीर के साथ दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ की गई है।

अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”आज मैं आप लोगों को बहुत अच्छी खबर देने आया हूं, एक ऐसी खबर जिससे खुश हो जाएंगे आप। हर भारतवासी का सीना चौड़ा हो जाएगा। अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली और अमीर देश है। अमेरिका (America) का सबसे बड़ा अखबार है, न्यूयॉर्क टाइम्स। इसमें खबर छपाने के लिए, छपने के लिए… बहुत मुश्किल होता है इसमें खबर छपना। कल के न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर यह खबर छपी है, दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के सबसे बड़े अखबार में दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर खबर छपी है। इसमें लिखा है कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति हो रही है, सरकारी स्कूल बहुत शानदार हो गए हैं। प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवाकर लोग सरकारी स्कूल में एडमिशन करवा रहे हैं। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपने परिवारों की गरीबी दूर कर रहे हैं। भारत के बारे में इतनी अच्छी खबर छपना, सभी भारतवासी की सीना आज चौड़ा है, मैं सभी को बधाई देता हूं।”

पहले भी कुछ नहीं मिला, अब भी नहीं मिलेगा: दिल्ली सीएम
केजरीवाल ने सीबीआई की रेड को अड़चन डालने की कोशिश बताते हुए कहा कि पहले भी कई बार छापेमारी हुई है, लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा, ”अड़चने बहुत आएंगी, आसान काम नहीं है। बहुत तंग करेंगे, बहुत अड़चने आएंगी, बहुत तरह की दुविधा पैदा करेंगे। आज मनीष सिसोदिया को दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री घोषित किया गया और लेकिन उसके घर सीबीआई पहुंच गई रेड करने। अड़चने बहुंत आएंगी, पिछले सात साल में भी कई रेड हो चुकी, यह पहली रेड नहीं है। कई झूठे केस कर चुके। मेरे ऊपर केस कर चुके। सत्येंद्र जैन, कैलास गहलोत पर, हमारे कितने लोगों पर ये रेड कर चुके, कुछ नहीं मिला। अब भी नहीं मिलेगा। सीबीआई अपना काम कर रही है, उससे घबराना नहीं है। उन्हें ऊपर से आदेश है तंग करना है, अड़चने अड़ाओ। अड़चने आएंगी, काम नहीं रुकेगा। काम नहीं रुकने देना है।”



पीएम, राष्ट्रपति भी रहते हैं बेचैन, सिसोदिया सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री: केजरीवाल
इसमें मनीष सिसोदिया की फोटो छपी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर आने के लिए दुनिया के सभी देशों के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति बेचैन रहते हैं कि हमारा नाम, हमारी फोटो आनी चाहिए। वहां सिसोदिया जी की फोटो छपी है। इसका मतलब है कि सिसोदिया को देश का नहीं दिल्ली का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री घोषित किया गया है। बहुत गर्व की बात है। ना जाने कितने सालों के बाद न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर भारत के लिए ऐसी कोई पॉजिटिव स्टोरी आई है, कुछ निगेटिव स्टोरी तो देखी है मैंने। साल दो साल पहले छपा था कि कोरोना में सबसे ज्यादा मौतें हो गईं भारत में।”

ब्रह्मांड की सारी शक्तियां साथ: केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा, ”परसो ही हमने ऐलान किया था कि हमें भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है। 130 करोड़ लोगों को जोड़ना है। परसो ऐलान किया था और कल यह खबर छप गई। बहुत बड़ी बात है। एक तरह से कुदरत हमारा साथ दे रही है, भगवान हमारा साथ दे रहा है। भारत का दुनिया का नंबर एक देश बनने का जो सपना है, वह साकार होने लगा है। समय लगेगा, मेहनत लगेगी, लेकिन ब्रह्मांड की सारी शक्तियां हमारी मदद कर रही है।”

Share:

Next Post

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगा स्पष्टीकरण

Fri Aug 19 , 2022
प्रयागराज । इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने एक जनहित याचिका पर (On PIL) सुनवाई के दौरान (During the Hearing) सख्ती दिखाते हुए महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े (Related to Crime Against Women) मामले दर्ज करने में पुलिस की देरी पर (On the Delay of the Police in Registering the Case) योगी सरकार […]