बड़ी खबर

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आई कमी, 24 घंटे में मिले 13,405 नये मरीज

नई दिल्ली । देश में कोरोना महामारी (corona Epidemic) की रफ्तार धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह तक देश में कोरोना के 13,405 नये मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 34 हजार 226 है। जबकि कोरोना संक्रमित (corona infected) 235 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 21 लाख 58 हजार 510 हो गई है। इस दौरान रिकवरी रेट बढ़कर 98.38 प्रतिशत हो गया है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख 81 हजार 075 तक पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.24 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 10 लाख 84 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अबतक कुल 76 करोड़ 12 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।

देश में लगे 175.83 करोड़ टीके
कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 35.50 लाख से ज्यादा टीके लगाये गये। इसके साथ देश में अबतक 175 करोड़ 83 लाख टीके लगाये जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 172 करोड़ 61 लाख टीके की नि:शुल्क खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी टीके की 11.17 करोड़ खुराक मौजूद है।

Share:

Next Post

Share Market: रूस-यूक्रेन तनाव के बीच शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निफ्टी 17000 से नीचे

Tue Feb 22 , 2022
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव के चलते कमजोर वैश्विक संकेतों के अनुरूप भारतीय शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ खुला। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया। बाजार के दोनों सूचकांकों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला […]