बड़ी खबर

South फिल्म अभिनेता कमल हासन को CM केजरीवाल ने कहा- Thank You, जानिए वजह

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों (E-Vehicles) के प्रति प्रोत्साहित करने को लेकर ‘स्विच दिल्ली अभियान’ की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत दिल्ली सरकार लोगों को इसके फायदों के बारे में भी जागरूक करेगी। साथ ही ईवी नीति के तहत विकसित की जा रही बुनियादी सुविधाओं और प्रोत्साहन को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी सरकार करेगी।


दिल्ली सरकार की इस नीति का दक्षिण के फिल्म स्टार और राजनीतिज्ञ कमल हासन (Kamal Haasan) ने भी तारीफ की है। फिल्म स्टार और अब राजनीति में कदम रख चुके कमल हासन ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मेरे प्रिय मित्र और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 महीने के भीतर सरकारी वाहनों को ई-कारों में तब्दील करेंगे। यह उनका एक सराहनीय कदम है। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में एक कदम के रूप में ‘स्विच दिल्ली योजना’ शुरू की है जो कि बेहद ही सराहनीय है।

कमल हासन ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार का यह भी सराहनीय प्रयास है कि इस योजना को एक जन आंदोलन बनाने में ई-वाहन खरीदने वालों को अनुदान देने की घोषणा भी की है। उन्होंने सीएम केजरीवाल की तारीफ करते हुए यह भी कहा है कि सरकार इस योजना को केवल कागज पर नहीं रखेगी। इसको प्रभावी तरीके से कार्यान्वित करने के सुनिश्चित प्रयास करेगी इसके लिए मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं देता हूं।


कमल हासन ने अपनी पार्टी मक्कल नीदि मय्यम (Makkal Needhi Maiam) भी बना रखी है। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में इस साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election) भी होने हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कमल हासन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यह कहा है कि धन्यवाद! कमल हसन जी। हम दिल्ली को विश्वस्तरीय और प्रदूषण मुक्त EV City के रूप में विकसित करने के लिए पूरी तरीके से प्रतिबद्ध हैं। दिल्ली सरकार इस EV अभियान को जन आंदोलन में बदलने के लिए लोगों को हर संभव सुविधा प्रदान कर रही है।

Share:

Next Post

Mi 11 स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ 8 फरवरी होगा लांच, जाने कीमत

Sat Feb 6 , 2021
Mi 11 स्मार्टफोन लांच को लेकर लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है अब यूरोपियन कीमत लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है। यह स्मार्टफोन ग्लोबली 8 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन में कई खास फीचर्स दिये गये हैं । आपको बता दें कि Mi 11 ट्रिपल रियर कैमरा […]