बड़ी खबर

आप के कार्यकर्ताओं ने एलजी विनय कुमार सक्सेना के आवास के सामने धरना दिया


नई दिल्ली । मेयर चुनाव के दौरान (During the Mayoral Election) दिल्ली नगर निगम के सदन में (In House of MCD) पार्षदों के बीच हाथापाई के एक दिन बाद (A day after the Scuffle Between Councilors) आप कार्यकर्ताओं (AAP Workers) ने शनिवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आवास के सामने (In front of LG Vinay Kumar Saxena’s Residence) धरना दिया (Protest) ।


आप कार्यकर्ताओं ने एलजी पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया। आप नेताओं ने आरोप लगाया है कि 10 ‘एल्डरमैन’ की नियुक्ति में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नियमों की अनदेखी की है। आप नेताओं और पार्षदों ने आरोप लगाया कि निर्वाचित पार्षदों से पहले एल्डरमैन को शपथ दिलाने का निर्णय उन्हें मतदान का अधिकार दिलाने की भाजपा की चाल थी। आप ने पहले यह भी आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल ने विशेषज्ञों के बजाय भाजपा के लोगों को एल्डरमैन के रूप में नियुक्त किया है। आप पार्षदों का यह भी कहना है कि मनोनीत पार्षद गैरकानूनी तरीके से सदन में भेजे गए हैं उनको शपथ नहीं दिलाई जानी चाहिए।

दिल्ली मेयर के चुनाव को लेकर शुक्रवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर शनिवार को आप पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने प्रदर्शन किया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी राजघाट पर तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे के एक दिन बाद बीजेपी ने आप पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए राजघाट पर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं ने सिर पर काली पट्टियां बांधकर प्रदर्शन किया। भाजपा का कहना है कि आप पार्षदों ने महिला पीठासीन अधिकारी के साथ गाली-गलौज की है। उनके ऊपर कुर्सी फेंकी है। बीजेपी ने एलजी से मांग की है कि ऐसे आप नेताओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

शुक्रवार को एमसीडी मेयर चुनाव में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के 10 मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर आप और बीजेपी पार्षदों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। जिसके चलते एमसीडी की पहली बैठक मेयर और उप महापौर के इलेक्शन के बिना ही स्थगित करनी पड़ी। सदन में आप और और बीजेपी के पार्षदों ने एक-दूसरे के साथ धक्का मुक्की करते हुए जमकर हंगामा किया।

Share:

Next Post

पंजाब कैबिनेट में मंत्री पद से आप मंत्री फौजा सिंह सरारी का इस्तीफा

Sat Jan 7 , 2023
चंडीगढ़ । आम आदमी पार्टी नेता (AAP Leader) फौजा सिंह सरारी (Fauja Singh Sarari) ने शनिवार को पंजाब कैबिनेट में मंत्री पद से (From the post of Minister in Punjab Cabinet) इस्तीफा दे दिया (Resigned) । सूत्रों के अनुसार फौजा सिंह सरायरी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि […]