देश मध्‍यप्रदेश

CM मोहन यादव बोले- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उज्जैन महाकाल मंदिर से 5 लाख लड्डू भेजे जाएंगे

भोपाल। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हो रहा है। इसको लेकर पूरे देश में उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में कहा कि हमारा 17 लाख साल पुराना स्वपन हैं। इसमें मध्य प्रदेश कैसे पीछे रह सकता है। महाकाल मंदिर उज्जैन से 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन प्रसंग पर 5 लाख लड्डू भेजे जायेंगे। बाबा महाकाल का प्रसाद अयोध्या जाएगा।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती की सभी को बधाई देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन का पुरस्कार सातवीं बार मिला है। मध्य प्रदेश स्वच्छता में दूसरे स्थान पर आया है। इसके लिए सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। शनिवार को शहडोल में आदिवासी भाई बहनों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा हूं। 14 और 15 को मकर संक्रांति का कार्यक्रम होगा। भारतीय खेल पद्धति के कार्यक्रम होंगे।

Share:

Next Post

इस बार लंबा खेलने वाले हैं शिवम दुबे, रोहित-द्रविड़ देंगे उन्‍हें पूरा मौका

Fri Jan 12 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi) । भारत (India) ने अफगानिस्तान (afghanistan) को पहले टी20 मैच (T20 match) में आसानी से हरा दिया. कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) तकरीबन 15 महीने बाद टी20 टीम में तो लौटे, पर खाता नहीं खोल सके. लेकिन 3 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे शिवम दुबे (Shivam Dubey) […]