उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

CM मोहन यादव का बेरोजगारी पर को लेकर बड़ा बयान, कहा- ‘अब युवा शक्ति रोजगार नहीं…’

उज्जैन: उज्जैन (Ujjain) में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के सम्मेलन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav)ने बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहले का युवा बेरोजगार सरकारी नौकरी (Goverment Job) की आस लगाए रहता था, मगर अब युवा शक्ति रोजगार (youth power employment) नहीं मांगती है बल्कि रोजगार देने का काम करती है.

इस सम्मेलन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह नगर क्षेत्र उज्जैन लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होना है. ऐसे मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार उज्जैन, रतलाम, मंदसौर और देवास लोकसभा सीट के अंतर्गत होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं.


उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट पर पहले बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ था, इसके बाद महिला मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया गया. कल बुधवार (8 मई) को भारतीय जनता युवा मोर्चा के सम्मेलन में भी मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए. इस सम्मेलन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए.

इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अब समय बदल गया है. युवा शक्ति बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करा रही है. मध्य प्रदेश सरकार स्किल डेवलपमेंट से लेकर युवाओं को नए रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए ऋण, भूमि सहित सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी कार्यकर्ताओं को मौका देती है. बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया पूर्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि आगे बढ़ाने के लिए जो भी जिम्मेदारी मिले, उस पर ईमानदारी से खरा उतरना चाहिए.

Share:

Next Post

MP: BJP के प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू का हार्ट अटैक से निधन, CM यादव ने दी श्रद्धांजलि

Thu May 9 , 2024
इंदौर: बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ प्रवक्ता (Spokesperson) गोविन्द मालू (Govind Malu) का निधन हो गया. वो कल (बुधवार, 8 मई) दिन तक पार्टी का पक्ष रखते नजर आ रहे थे. मालू के निधन (Death) पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने दुख जताया है. उन्होंने इसे अपूरणीय क्षति बताया. गोविंद मालू रात को […]