देश राजनीति

CM नीतीश पर युवक ने पीछे से किया हमला, CM ने किया माफ, जानिए युवक के बारे में

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) पर रविवार को बख्तियार पुर में एक युवक ने हमला (Attack) कर दिया। नीतीश बख्तियारपुर में मूर्ति का मल्यार्पण करने गये थे। इस दौरान मंच पर चढ़कर एक युवक ने उनपर हमला कर दिया। सीएम (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी एक्शन में आते हैं और उसे धर दबोचते हैं।

घटना बख्तियारपुर बाजार की बतायी जा रही है। बख्तियारपुर में ही नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) का पैतृक घर है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नीतीश कुमार किसी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे हैं। तभी एक युवक तेजी से पीछे से आता है। वह सुरक्षाकर्मियों के बीच से होता हुआ सीधे नीतीश कुमार के पीछे पहुंचता है और हाथ उठा देता है। उसके बाद सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी एक्शन में आते हैं और उसे धर दबोचते हैं, हांलाकि सीएम ने पुलिसकर्मी को युवक को पीटने से मना कर दिया।



पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला है कि शंकर कुमार वर्मा उर्फ छोटू जिसकी उम्र 32 साल है, वह बख्तियारपुर के मोहम्मदपुर का रहने वाला है। शंकर के पिता का नाम श्याम सुंदर वर्मा है. पुलिस ने बताया कि युवक से गहन पूछताछ के दौरान पता चला है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। आरोपी युवक के परिवार वालों ने भी बताया है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है।
वीडियो में कुछ लोगों के बात करने की आवाज भी आ रही है। एक व्यक्ति दूसरे से पूछ रहा है कि युवक ने किसको मारा। दूसरा व्यक्ति जवाब देता है कि नीतीश कुमार को। इस बीच नीतीश कुमार प्रतिमा पर माल्यार्पण करने में लग जाते हैं। सीएम के सुरक्षाकर्मी उस युवक को पुलिस के हवाले कर दे रहे हैं। पुलिस उस युवक को ले जाती दिख रही है।

Share:

Next Post

निगम की मोबाइल कोर्ट अब हर हफ्ते सडक़ों पर आएगी नजर

Mon Mar 28 , 2022
अतिक्रमण, अवैध निर्माण, रॉन्ग पार्किंग से लेकर फुटपाथों पर हो रहे कब्जों के साथ गंदगी करने वालों पर ठोंकेगी जुर्माना इंदौर। लगभग पांच साल के बाद नगर निगम की मोबाइल कोर्ट एक बार फिर शुक्रवार को सडक़ों पर नजर आई, जिसमें फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को समझाइश भी दी। वहीं 36 पर चालानी […]