मध्‍यप्रदेश राजनीति

CM शिवराज ने देवास जिले के खातेगांव को दी करोड़ों की सौगात, हरणगांव को तहसील बनाने का किया ऐलान

खातेगांव। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सोमवार को देवास जिले (Dewas District) की खातेगांव विधानसभा (Khategaon Assembly) में थे। सीएम ने 1294.27 करोड़ की हंडिया बैराज माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया। साथ ही हंडिया बैराज माइक्रो उदवहन सिंचाई परियोजना का नाम बाबा सिद्धनाथ परियोजना करने की घोषणा की। सीएम शिवराज ने हरणगांव को तहसील बनाने की घोषणा भी मंच से की।

मुख्यमंत्री चौहान ने कन्या-पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुष्पवर्षा कर बहनों का अभिनंदन किया। मंच पर बहनों ने अपने लाड़ले मुख्यमंत्री भाई को राखी बांधी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हंडिया बैराज माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना परियोजना अंतर्गत नर्मदा नदी से देवास जिले की खातेगांव तहसील के नजदीक ग्राम – कुण्डगांवखुर्द से 12.60 क्यूमेक जल उद्वहन कर देवास जिले के 72 ग्रामों में सिंचाई सुविधा एवं 25 मेगावॉट विद्युत उत्पादन का प्रावधान है। परियोजना अन्तर्गत कुल विद्युत खपत 19.89 मेगावॉट है। हंडिया बैराज परियोजना से खातेगांव तहसील में 35000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हरणगांव सहित छूटे हुए अन्य ग्रामों का सर्वे कर परियोजना का विस्तार किया जाएगा। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा परियोजना से जुडी लघु फिल्म भी कार्यक्रम में दिखाई गई।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों के हित में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। किसानों का जीवन बेहतर बनाने के लिए, सरकार निरंतर कार्य कर रही है! जब तक खेती फायदे का धन्धा नहीं बन जाती तब सरकार चैन की सांस नहीं लेगी। हमने किसानों की चिंता की खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए इस क्षेत्र में नर्मदा का पानी खेतों तक पहुंचाया। हमने ब्याज का प्रतिशत घटाकर जीरो कर दिया। गरीब किसान भाइयों को वर्ष में मिलने वाली सम्मान निधि की राशि 12 हजार रुपये दी जा रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पुरानी सरकार ने जन-कल्याण की बहुत सी योजनाएं बंद कर दीं। हमारी सरकार ने किसानों का 2200 करोड़ रुपये का ब्याज भर कर उन्हें ऋण मुक्त किया है और शून्य प्रतिशत ब्याज पर उन्हें फसल ऋण दिया जा रहा है। पुरानी सरकार ने संबल और तीर्थ-यात्रा बंद कर दी तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना की राशि नहीं दी। हमारी सरकार ने सभी योजनाएं दोबारा चालू कीं। अब बुजुर्गों को हवाई जहाज से भी तीर्थ-दर्शन कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए हर महीने बहनों के खाते में एक हजार रुपये आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपका भैया अभी रुकने वाला नहीं है, जल्द ही बहनों के खाते में आने वाली राशि एक हजार से बढाकर धीरे धीरे तीन हजार तक कर दी जायेगी। लाडली लक्ष्मी योजना से प्रदेश की 45 लाख बेटियों को लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश में 45 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मी हैं और लगभग 1.25 करोड़ लाड़ली बहनें हैं। अब 21 वर्ष की बहनों और ट्रैक्टर वाले 5 एकड़ से कम भूमि वाले परिवार की बहनों को भी लाड़ली बहना योजना की पात्रता है। पंचायतों एवं नगरीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण के कारण आज बहनें सरकार चला रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बहनों की इज्जत और मान-सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाता है। दारू के अहाते बंद कर दिए गए हैं। बहनों के प्रति दुराचार करने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान है। साथ ही दुराचारियों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं।

सीएम शिवराज ने कहा कि मैं बेटे-बेटियों की पढ़ाई में पैसों की बाधा नहीं आने दूंगा। बच्चों को किताब, गणवेश, सायकल, लैपटॉप और अब टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी भी दी जा रही है। मेधावी विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार भरवाएगी। प्रदेश में एक लाख पदों पर सरकारी भर्ती की जा रही है, स्व-रोजगार के लिए ऋण दिलाए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में प्रशिक्षण के साथ मानदेय भी दिया जा रहा है। हर हाथ को कार्य दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध करने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस द्वारा ने रोका गया और जमकर बहसबाजी हुई। बता दें कि कांग्रेस के नेता मनीष चौधरी और कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे इस दौरान पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया और गिरफ्तारी की गई।

Share:

Next Post

इंदौर: अमित शाह को आयोजन का आमंत्रण देने पहुंच गए कांग्रेस नेता पंकज संघवी

Mon Jul 31 , 2023
इंदौर। इंदौर (Indore) में संभागीय सम्मेलन (divisional conference) मेें शामिल होने आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से कांग्रेस नेता पंकज संघवी (Congress leader Pankaj Sanghvi) की मुलाकात के कई कयास लगाए जा रहे है। सोशल मीडिया संघवी के भाजपा में जाने की चर्चा चल पड़ी, लेकिन संघवी ने इसे अफवाह […]