Uncategorized

CM शिवराज ने MP को मदिरा प्रदेश बना दिया : कमलनाथ

भोपाल: ‘मध्यप्रदेश यानी मदिरा प्रदेश…’ मध्य प्रदेश को यह नया नाम पूर्व मुख्यमंत्री (Kamal Nath) ने दिया है. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि लोग ऐसा कहते हैं. छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा में आरोप लगाया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने एमपी को मदिरा प्रदेश बना दिया है. पूरे राज्य में शिवराज सरकार (Shivraj Government) सस्ती शराब बिकवा रही है. ‘घर-घर शराब’ और ‘सस्ती शराब’. मध्य प्रदेश में महंगा राशन और सस्ती शराब मिल रही है.मोदी सरकार ने अच्छे दिन का वादा किया था और शिवराज सरकार ने ऐसे अच्छे दिन ला दिए हैं.

बीजेपी की विकास यात्रा को लेकर कमलनाथ ने कहा, ‘आप वीडियो में देख रहे हैं, जगह-जगह इसका विरोध कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन और पैसे के बल पर यह पूरी शासकीय यात्रा है. पूरे प्रदेश में 160 जगहों पर इस विकास यात्रा का विरोध हुआ है. मैंने तो कहा था कि यह विकास यात्रा नहीं, निकास यात्रा है. इनको निकालनी थी तो हिसाब से यात्रा निकालते.’


छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार 500 करोड़ रुपये प्रतिदिन का कर्जा ले रही है. करोड़ों रुपये का कर्ज लेकर सरकार इवेंट बाजी में खर्च कर रही है. जो भी यह घोषणाएं कर रहे हैं पिछले तीन-चार महीनों से अगले तीन-चार महीनों में कौन सी लागू होनी हैं? अगले 7 महीनों में इसकी कोई प्रक्रिया नहीं होगी. कमलनाथ ने शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा कि योजना का लाभ कब मिलेगा, किसको मिलेगा? अगर ये सही हैं और इनके दिल में सच्चाई है, तो एक साल का पैसा एडवांस में जमा कर दें.

Share:

Next Post

LAC पर 2019 के बाद पहली बार हुई भारत-चीन के बीच बातचीत

Wed Feb 22 , 2023
नई दिल्ली: डोकलाम, गलवान और तवांग सेक्टर में भारत और चीन (India and China) की सेनाओं के बीच हुई झड़प के बाद आज दोनों देशों के बीच चल रहे बॉर्डर विवाद (border dispute) पर बातचीत हुई है. वर्किंग मैकेनिज्म फॉर कन्सल्टेशन (Working Mechanism for Consultation) एंड कॉर्डिनेशन की 26वीं बैठक भारत-चीन बॉर्डर अफेयर (WMCC) के […]