मध्‍यप्रदेश

उज्जैन में 20 सितंबर को महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र का लोकार्पण करेंगे CM शिवराज

उज्जैन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (ujjain) में आगामी 20 सितंबर को नीमनवासा (Nimanvasa) स्थित 1.33 हेक्टेयर भूमि पर प्लास्टिक क्लस्टर (plastic cluster) का सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) भूमिपूजन करेंगे। साथ ही वे राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय और जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हित लाभ वितरण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतु प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, एडीएम अनुकूल जैन, सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक, सीईओ यूडीए संदीप सोनी एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में सांसद ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जाएं। विधायक पारस जैन ने कहा कि श्री महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र के लोकार्पण के अवसर पर अनाथ बच्चों और दिव्यांगजनों को भी भोजन करवाया जाएंगे। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं, विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।


मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के हितग्राही, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाए। इसके अतिरिक्त स्व-सहायता समूह, एमएसएमई को भी शामिल किया जाए। श्री महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र के लोकार्पण के दौरान वेदपाठी बटुक और पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार करवाया जाए। अन्नक्षेत्र में महामण्डलेश्वर, सन्तों और सरकारी मन्दिरों के पुजारियों को आमंत्रित किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्य कार्यक्रम स्थल हरीफाटक ब्रिज के समीप बनाया जाना प्रस्तावित है।

Share:

Next Post

सूर्य का निरीक्षण करने के लिए वैज्ञानिक डेटा एकत्र करना शुरू कर दिया भारत की सौर वेधशाला आदित्य-एल1 ने

Mon Sep 18 , 2023
चेन्नई । भारत की सौर वेधशाला (India’s Solar Observatory) आदित्य-एल1 (Aditya-L1) ने सूर्य का निरीक्षण करने के लिए (To Observe the Sun) वैज्ञानिक डेटा (Scientific Data) एकत्र करना शुरू कर दिया (Starts Collecting) । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि सुप्रा थर्मल एंड एनर्जेटिक पार्टिकल स्पेक्ट्रोमीटर (एसटीईपीएस) उपकरण के सेंसर, जो कि आदित्य […]