बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज आज पांच लाख किसानों को देंगे किसान कल्याण निधि

भोपाल । प्रदेश के पांच लाख किसानों (five lakh farmers) को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (farmers welfare fund) के तहत दो-दो हजार रुपये की किसान कल्याण निधि आज वितरित की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सीहोर के नसरूल्लागंज में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री रायसेन, खंडवा, सागर, ग्वालियर और इंदौर के किसानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी करेंगे।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लागू की गई है। इसमें दो किस्तों में चार हजार रुपये सालाना किसानों के खातों में जमा कराए जाएंगे। केंद्र सरकार की योजना में छह हजार रुपये सालाना पहले से दिए जा रहे हैं। विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता के कारण पहली किस्त का भुगतान सभी किसानों को नहीं मिल पाया था। राजस्व विभाग किसानों का सत्यापन करके पात्रता सूची को अंतिम रूप देता जा रहा है।

कार्यक्रम में किसानों के खातों में सौ करोड़ रुपये अंतरित किए जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री दिव्यांग हितग्राहियों को ट्राइ साइकिल और स्व-सहायता समूहों को आजीविका संवर्धन के लिए बैंक ऋण सहायता राशि का भी वितरण करेंगे।

Share:

Next Post

Brazil में बैंक लूट, फिर सड़कों पर नोटों की बारिश

Thu Dec 3 , 2020
ब्रासीलिया । ब्राजील (Brazil) में वेब सीरीज ‘मनी हीस्ट’ (Money Heist web Series) स्टाइल में एक बैंक लूट (Bank robbery) की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात दक्षिण-पूर्व ब्राजील के शहर क्रिकियामा में हुई. हथियारबंद लुटेरों ने बैंकों में तोड़फोड़ की, इस दौरान दो लोगों को गोली मार दी. हथियारबंद लुटेरों ने क्रिकियामा में […]