इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 सितम्बर को शाम 5 बजे से रात्रि साढ़े 10 बजे तक इंदौर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान मेट्रो ट्रायल रन का फ्लैग ऑफ करेंगे। इसके पश्चात लवकुश चौराहा पर आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी तरह मुख्यमंत्री चौहान नंदनगर में आईटीआई भवन एवं माँ कन्केश्वरी महाविद्यालय का शुभारंभ करेंगे।
इसके पश्चात वे एमओजी लाइन स्थित रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित अस्पताल के उद्घाटन, दिव्यांगों के हितार्थ लैपटॉप वितरण, रेट्रोफिटिंग स्कूटी के वितरण एवं एनिस्मार्ट क्लास के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात राऊ विधानसभा स्थित रेती मंडी में विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में तथा पिपलियाहाना में अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। उक्त कार्यक्रम पश्चात मुख्यमंत्री चौहान इंदौर से भोपाल हेतु प्रस्थान करेंगे।
1. LPG Price: एक अक्टूबर को अपडेट होंगे रेट, क्या उपभोक्ता को फिर मिलेगी राहत? मोदी सरकार (Modi government) 30 अगस्त को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG cylinder price) में 200 रुपये की कटौती कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत (Big relief to consumers) दे चुकी है। इस कटौती से 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर […]
विजयवर्गीय ने 102 फीट की रोड को 80 फीट में सीमित करने की मांग की इंदौर। सुभाष मार्ग (Subhash Marg) की सडक़ को 102 फीट चौड़ी करने का विरोध रहवासी और दुकानदार कर रहे है। उन्होंने विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) से कहा था कि सडक़ को 102 फीट करने का कोई औचित्य नहीं […]
अरबिन्दो हॉस्पिटल के डॉक्टर विनोद भंडारी ने दिए प्रधानमंत्री को सुझाव प्रदेश से एक मात्र डॉक्टर वीडियो कान्फ्रेंस में हुए शामिल इंदौर। पिछले साल जब कोरोना संक्रमण शुरू हुआ था और कर्फ्यू-लॉकडाउन लगाना पड़ा तब भी मरीजों की मौतें हुई थी, लेकिन उस दौरान इतने अधिक गंभीर मरीज नहीं मिले थे। जबकि दूसरी […]
अग्निबाण एक्सपोज… प्राधिकरण की योजनाओं में शामिल रही एबी रोड स्थित करोड़ों की पोल फैक्ट्री की जमीन पर होते रहे बड़े खेल, अब कलेक्टर ने शुरू करवाई जांच, तो निगम ने भी दी अनुमति कर दी निरस्त इंदौर, राजेश ज्वेल। एबी रोड (AB Road) पर स्थित होटल श्रीमाया (Hotel Shrimaya) और उसके पीछे की पोल […]