बड़ी खबर

CM ठाकरे ने दी चेतावनी, कहा- महाराष्ट्र में नहीं हुआ Corona कंट्रोल तो बाकी राज्य…

मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना का संक्रमण (Coronavirus) बढ़ रहा है। रोज हजारों की संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में हालत काबू में नहीं किये गए तो यह महामारी दोबारा बाकी राज्यों में भी फिर से फैलने लगेगी। महाराष्ट्र सरकार के तकनीकी सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंके ने यह चेतावनी दी है। बुधवार रात पत्रकारों से बातचीत में डॉ. सालुंके (Dr. Subhash Salunke) ने बताया कि विदर्भ के क्षेत्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।


डॉ. सालुंके ने दावा किया कि यहां से यह संक्रामक रोग पुणे और मुम्बई जैसे अन्य इलाकों में भी फैल सकता है। सालुंके ने मंगलवार को ही कोरोना का टीका (Covid Vaccine)लगवाया था। उन्होंने कहा कि टीकाकरण ही देश को इस महामारी से बचा सकता है। सालुंके ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में वृद्धि बुधवार को भी जारी रही और राज्य में करीब चार महीने बाद एक दिन में आठ हजार से अधिक नये मामले सामने आये थे।


आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अभी तक वायरस के कुल 21 लाख 21 हजार 119 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इसे दूसरी लहर कहना कठिन होगा, लेकिन विदर्भ में वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब यह पुणे और मुम्बई जैसे अन्य जिलों में भी फैल रहा है। उन्होंने कहा, ‘अगर इस महामारी को नियंत्रित नहीं किया गया तो यह देश के अन्य राज्यों में भी फैल जाएगा इसका प्रसार पूरी तरह से होगा इसे लेकर पक्के तौर पर तो कोई नहीं कह सकता, लेकिन इसमें प्रसार की क्षमता ज्यादा जरूर है’ महाराष्ट्र में कोरोना टीकाकरण के बारे सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि राज्य इससे बेहतर कर सकता था। राज्य में अभी तक 10 लाख 80 हजार 675 लोगों को टीके लग चुके हैं।ये आकड़ा बढ़ना जरुरी है।

Share:

Next Post

किसानों ने किया बड़ा ऐलान, कहा- 50 रुपये लीटर बिकने वाला दूध अब मिलेगा 100 रुपये में

Thu Feb 25 , 2021
नई दिल्ली। कृषि कानूनों का विरोध बढ़ता जा रहा है। दिल्ली सीमा पर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं तो किसानों की महापंचायतें भी जारी हैं। सरकार मान नहीं रही तो किसानों ने विरोध का दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है। इससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। भारतीय किसान यूनियन ने अब कृषि […]