इंदौर न्यूज़ (Indore News)

14 किमी के यात्रा मार्ग पर 1 हजार मंचों से होगा सीएम का स्वागत

  • कल सुबह से जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत, मुख्यमंत्री रात रुक सकते हैं इंदौर में

इंदौर (Indore)। जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर कल करीब 14 किलोमीटर का रूट तय किया गया है। प्रशासन से भाजपा संगठन ने 1 हजार मंच लगाने की अनुमति मांगी है, जो मिल गई है। सबसे ज्यादा मंच चार विधानसभाओं में लगाए जा रहे हैं। यात्रा की शुरुआत कल सुबह जल्द हो जाएगी, लेकिन मुख्यमंत्री के दोपहर से शामिल होने का कार्यक्रम है। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी यात्रा में रहेंगे। मुख्यमंत्री कल रात संभवत: इंदौर में ही रूकेंगे, क्योंकि 21 को वे यहीं से ओंकारेश्वर जाएंगे, जहां आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण होना है।

6 सितम्बर से शुरू हुई जनआशीर्वाद यात्रा का आज इंदौर में रोड शो होना था, लेकिन गणेश चतुर्थी के अवकाश के चलते इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया। अब कल सुबह 9 बजे से प्रतीक्षा ढाबे के पास से रोड शो शुरू होगा। चुनाव संपर्क विभाग के नगर संयोजक मनोहर मेहता ने भाजपा की ओर से 1 हजार मंचों की अनुमति मांगी थी, जो मिल गई। इनमें राऊ विधानसभा, 4 नंबर विधानसभा, 3 नंबर विधानसभा और 2 नंबर विधानसभा में 200-200 मंच लगाए जाएंगे। 1 नंबर में 75 तथा 5 नंबर में 65 मंच रहेंगे। यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री दोपहर में इंदौर पहुंचेंगे और यात्रा समाप्त होने तक यहीं रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई नेता भी यात्रा में मौजूद रहेंगे। महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी यात्रा में शामिल हो सकते हैं। यात्रा को लेकर विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया, मधु वर्मा और सुदर्शन गुप्ता को अलग-अलग जवाबदारी सौंपी गई है। शहरी क्षेत्र के लिए जवाहर मंगवानी को यात्रा प्रभारी बनाया गया है। यात्रा के दौरान शिवराज सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। यात्रा में हितग्राहियों को लाने के लिए भी कहा गया है। कल सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली यात्रा 13 घंटे में समाप्त होगी। कुल 14 किलोमीटर का रूट रखा गया है, जिसके बाद 6 किलोमीटर का रूट ड्राय रहेगा। इस रूट पर यात्रा रूकेगी नहीं, बल्कि गाड़ी अड्डा से सीधे मालवा मिल चौराहे पर पहुंचेगी।


राऊ से शुरू, दो नंबर में खत्म होगी यात्रा
सुबह 9 बजे यात्रा प्रतीक्षा ढाबे से शुरू होकर भोलाराम उस्ताद मार्ग, राजीव गांधी सर्कल, चाणक्यपुरी चौराहा, दशहरा मैदान पानी की टंकी, महू नाका, बियाबानी, मालगंज, राज मोहल्ला होते हुए अंतिम चौराहा पहुंचेगी। यात्रा फिर गणेशगंज, खजूरी बाजार होते हुए राजबाड़ा पहुंचेगी। राजवाड़ा से कृष्णपुरा छत्री, गौतमपुरा, रावजी बाजार पहुंचकर गाड़ी अड्डे पर समापन होगा और दूसरे दौर में मालवा मिल चौराहा से यात्रा शुरू होगी जो गोमा की फेल मेन रोड, पंचम की फेल होते हुए नेहरू नगर मेन रोड गली नंबर 5 में पहुंचेगी। वहां से जीणमाता मंदिर पाटनीपुरा साईं मंदिर होते हुए परदेसीपुरा, शिवधाम, सुभाष नगर होते हुए कुलकर्णी नगर चौराहे पर समाप्त होगी।

Share:

Next Post

Kareena Kapoor: करीना ने ऐसे जीता था पटौदी परिवार का दिल, बेटा तैमूर के नाम पर हुई थी ट्रोल

Tue Sep 19 , 2023
मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) 43 साल की हो गई हैं। करीना कपूर (Kareena Kapoor) 21 सितम्बर को अपना 43वां बर्थडे (Birthday) मनाएगी। मिसेज पटौदी बनने से पहले करीना के अफेयर्स के चर्चें कई एक्टर्स के साथ उड़े थे। आज करीना के 43वें जन्मदिन पर हम आपको […]