इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ओंकारेश्वर जाने वाले साधुओं का स्टेशन-एयरपोर्ट पर होगा स्वागत

  • प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तर्ज पर किया जाएगा साधुओं का स्वागत

इंदौर (Indore)। प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तर्ज पर अब ओंकारेश्वर के आयोजन में शामिल होने वाले साधुओं का भी स्वागत- सत्कार किया जाएगा। रहने- खाने की व्यवस्था के साथ ट्रांसपोर्ट की जिम्मेदारी भी प्रशासन मुहैया कराएगा, जिसके लिए ट्रांसपोर्ट व रुकने ठहरने की व्यवस्था के लिए सामाजिक संस्थाएं भी शामिल होंगी।

ओंकारेश्वर में 18 को होने वाले आयोजन की तारीख अतिवृष्टि जैसे हालात के चलते 21 सितम्बर की गई है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इंदौर एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड पर पहुंचने वाले साधुओं को सकुशल व सुरक्षित ओंकारेश्वर तक भेजने की व्यवस्था के साथ इंदौर आगमन पर उनके भव्य सत्कार करने की योजना बनाई है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तर्ज पर शहर में पहुंच रहे साधुओं का जहां रेलवे स्टेशन पर तिलक लगाकर व हार पहनाकर भव्य स्वागत किया जाएगा, वहीं एयरपोर्ट और बस स्टैंड पर भी टीम साधुओं की अगवानी करने के लिए तैयार रहेगी। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि 380 महंत 18 को आयोजन की तिथि होने के कारण पहले ही शहर में पहुंच चुके हैं, जिन्हें ससम्मान ओंकारेश्वर के लिए रवाना किया जा रहा है, वहीं इंदौर शहर से भी हजार से अधिक लोगों के आयोजन में शामिल होने की संभावना है, जिनके लिए भी आने-जाने की व्यवस्था की गई है।


हेल्प डेस्क मदद को तैयार
एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर साधुओं की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है, जिस पर न केवल आने-जाने की और ठहरने की व्यवस्था की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी, वहीं महाकाल दर्शन के लिए भी व्यवस्थाएं की जाएंगी, ताकि साधुओं को दर्शन के दौरान कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में तीन दिन तक के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें जिला प्रशासन सहित संस्कृति विभाग, टूरिज्म विभाग के अधिकारी व उनका स्टाफ काम कर रहा है।

Share:

Next Post

14 किमी के यात्रा मार्ग पर 1 हजार मंचों से होगा सीएम का स्वागत

Tue Sep 19 , 2023
कल सुबह से जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत, मुख्यमंत्री रात रुक सकते हैं इंदौर में इंदौर (Indore)। जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर कल करीब 14 किलोमीटर का रूट तय किया गया है। प्रशासन से भाजपा संगठन ने 1 हजार मंच लगाने की अनुमति मांगी है, जो मिल गई है। सबसे ज्यादा मंच चार विधानसभाओं में लगाए जा […]