देश

RECORD! विश्व का सबसे लंबा MASK लॉन्च करने जा रहे हैं सीएम योगी


लखनऊ । यूपी के खादी विभाग (Khadi Department of U.P.) के सहयोग से विश्व का सर्वाधिक लंबा मास्क (world’s longest mask)  तैयार किया जा रहा है। इस मास्क को लखनऊ के डिजाइनर मनीष त्रिपाठी (Designer Manish Tripathi) तैयार कर रहे हैं। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग (Khadi and Village Industries Department)  के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने ओड्रा फाउंडेशन द्वारा आयोजित खादी फैब्रिक हैंडओवर सेरेमनी में डिजाइनर मनीष त्रिपाठी को मास्क बनाने के लिए सूबे के 75 जिलों से प्राप्त खादी का कपड़ा हैंडओवर किया है।

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि खादी के कपड़े से दुनिया का सबसे बड़ा 150 वर्ग मीटर का मास्क तैयार कर उसे हॉट एयर बैलून से डिस्प्ले किया जाएगा। इसकी लॉन्चिग सीएम योगी आदित्यनाथ 2 जनवरी को करेंगे। इसका मुख्य मकसद विश्व को कोरोना का डटकर मुकाबला करने का संदेश देना है।

इसके लिए प्रदेश के 75 जिलों से दो-दो मीटर खादी का कपड़ा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनवरी में खादी वस्त्रों की प्रदर्शनी और फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें रीना ढाका, रितु बेरी, मनीष मल्होत्रा सहित मशहूर फैशन डिजाइनर खादी से तैयार कपड़े डिस्प्ले करेंगे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़ी और खादी का मास्क बनाने का काम करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

Share:

Next Post

एक सप्ताह के लिए सऊदी अरब की सीमाएं बंद, उड़ान निलंबित

Mon Dec 21 , 2020
काहिरा । सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस (Corona virus in Britain) के प्रकोप को देखते हुए एक सप्ताह के लिए देश की सीमाएं बंद कर अंतरराष्ट्रीय (International flights suspended) उड़ानों को निलंबित कर दिया है। आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी (SPA) ने आंतरिक चिकित्सा स्रोत का हवाले से यह रिपोर्ट दी है। […]