व्‍यापार

CNG और PNG के दामों में हुआ इजाफा, आज से लागू होंगी नई कीमतें

नई दिल्ली।  पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) पर महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब रविवार से गैस के लिए भी ज्यादा कीमतें चुकानी होंगी. दरअसल, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप से पहुंचाई जाने वाली घरेलू रसोई गैस (PNG) की कीमतें बढ़ा दी हैं. अभी सीएनजी की दिल्ली (Delhi) में कीमत 44.30 रु प्रति किलो थी. अब इस पर 90 पैसे प्रति किलो बढ़ा दिए गए हैं. वहीं, PNG के दामों में 1.25 प्रति SCM की बढ़ोतरी की गई है. 

दिल्ली में अब सीएनजी 45.20 रु प्रति किलो मिलेगी. वहीं, पीएनजी की कीमत 29.61 रु से बढ़ाकर 30.86 रुपए प्रति SCM कर दी गई है. दिल्ली में सीएनजी की ये कीमतें रविवार को सुबह 6 बजे से लागू होंगी. इतना ही नहीं दिल्ली के अलावा एनसीआर और पश्चिमी यूपी में भी गैस के लिए बढ़ी हुई कीमतें चुकानी होंगी. 


8 जुलाई को बढ़ी थीं कीमतें

इससे पहले CNG और PNG की कीमतों में 8 जुलाई को बढ़ोतरी हुई थी. तब दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 90 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, पीएनजी की कीमत बढ़ाकर 29.66 रुपए प्रति घन मीटर की गई थी. 

जानिए कितनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत

वहीं, शनिवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया गया. दिल्ली (Delhi) में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल का रेट 107.52 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.48 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.

Share:

Next Post

ध्यानचंद ने ठुकराई थी हिटलर की पेशकश, कहा था-भारत का नमक खाया है, अपने देश के लिए ही खेलूंगा

Sun Aug 29 , 2021
नई दिल्ली। 29 अगस्त का दिन भारतीय इतिहास में अलग ही अहमियत रखता है. इसी दिन साल 1905 में दुनिया के महान हॉकी खिलाड़ियों में शुमार मेजर ध्यानचंद (Major Dhyanchand) का जन्म इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था. भारत में इस दिन को राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के तौर पर भी मनाया जाता […]