देश व्‍यापार

अक्टूबर में दूसरी बार बढ़े CNG के दाम, जानिए बड़े शहरों में क्या है रेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) वालों पर महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है। बुधवार से राजधानी में सीएनजी के दाम (price of cng) बढ़ गए हैं और अब दिल्ली (Delhi) में CNG का रेट 49.76 रुपये प्रति किलो हो जाएगा. पहले से ही महंगे पेट्रोल-डीजल (expensive petrol and diesel) की मार झेल रही आम जनता की जेब पर नया बोझ पड़ने जा रहा है।

सुबह 6 बजे से नए रेट लागू
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में सीएनजी के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. दिल्ली में बुधवार सुबह 6 बजे से सीएनजी 49.76 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिलेगी. कंपनी ने ट्वीट करके कहा है कि दिल्ली में 13 अक्टूबर सुबह 6 बजे से सीएनजी की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलो होगी। 12 दिन में दूसरी बार सीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं।


वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 56.02 रुपये और गुरुग्राम में 58.20 प्रति किलोग्राम सीएनजी मिलेगी. मुजफ्फरनगर में CNG के दाम 63.28 रुपये प्रति किलो हैं जबकि शामली, मेरठ में CNG के दाम 63.28 रुपये प्रति किलो हैं. कानपुर, फतेहपुर में CNG के दाम 66.54 रुपये प्रति किलो हैं. वहीं हमीरपुर में CNG के दाम 66.54 रुपये प्रति किलो हैं।

पीएनजी के दामों में बदलाव
सीएनजी के अलावा घरों में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी के दाम में भी इजाफा हुआ है. नए रेट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 35.11 प्रति SCM की दर से गैस उपलब्ध होगी. इसके अलावा गुरुग्राम में इस कीमत 33.31 प्रति SCM की दर से मिलेगी।

इससे पहले दो अक्टूबर को भी सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की गई थी. तब दिल्ली में सीएनजी के दाम 2.28 रुपये प्रति किलो और नोएडा- गाजियाबाद में 2.55 रुपये प्रति किलो बढ़ाए गए थे. इससे पहले प्राकृतिक गैस के दाम 62 प्रतिशत बढ़ा दिए गए थे. इसके साथ ही सीएनजी, PNG भी महंगी होने की संभावना जताई जा चुकी थी।

Share:

Next Post

स्लीपर सेल का सरगना है आतंकी अशरफ, ISI ने सौंपा था भारत में आतंकी वारदात का जिम्मा

Wed Oct 13 , 2021
नई दिल्ली। लक्ष्मीगर से गिरफ्तार मोहम्मद अशरफ (Terrorist Ashraf) ने पुलिस को शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से पाकिस्तानी पंजाब के नरोवाल का निवासी है। वह भारत में सक्रिय स्लीपर सेल का सरगना (leader of sleeper cell) है। आईएसआई (ISI) ने उसे त्योहारी सीजन के दौरान आतंकी वारदात का जिम्मा (responsibility of […]