बड़ी खबर व्‍यापार

अंतरराष्ट्रीय बाजार से कोयला आयात करेगी कोल इंडिया, 24.16 लाख टन कोयले के लिए टेंडर जारी

नई दिल्ली। घरेलू जरूरत के मुताबिक कोयला की सप्लाई (coal supply) कर पाने में हो रही पेरशानी के बाद केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय (Union Ministry of Power) की सलाह पर देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी (Country’s largest coal producing company) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) (Coal India Limited (CIL)) ने अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) से कोयला खरीदने (buy coal) का फैसला किया है। इसके लिए कोल इंडिया लिमिटेड ने सितंबर के अंत तक 24.16 लाख टन कोयला आयात करने के लिए पहली बार वैश्विक स्तर पर एक प्रतिस्पर्द्धी ई-टेंडर जारी किया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मंगाए जाने वाले इस 24.16 लाख कोयले की अनुमानित कीमत करीब 3,100 करोड़ रुपये होगी। आयातित कोयले की सप्लाई 7 सरकारी बिजली उत्पादन कंपनियों (जेनकोस) और 19 स्वतंत्र ऊर्जा परियोजनाओं (इंडिपेंडेंट पावर प्लांट्स) को की जाएगी। स्वतंत्र ऊर्जा परियोजनाओं में जिंदल इंडिया थर्मल, जेपी पावर, जीएमआर, सेंबकॉर्प, वेदांत पावर, रतन इंडिया, सीईएससी और अजंता पावर जैसी कंपनियां शामिल हैं।


केंद्र सरकार की ओर से पावर सेक्टर की जरूरत के मुताबिक कोयले का आयात करने का निर्देश मिलने के बाद कोल इंडिया ने 2 जून को हुई अपने बोर्ड की बैठक में अंतरराष्ट्रीय बाजार से कोयला आयात करने के लिए 2 अंतर्राष्ट्रीय टेंडर जारी करने की बात को मंजूरी दी थी। इन 2 अंतरराष्ट्रीय टेंडर्स में से एक टेंडर शॉर्ट टर्म का यानी इस साल सितंबर के महीने तक कोयले का आयात करने के लिए था। वही दूसरा मीडियम टर्म का टेंडर था, जिसके तहत अगले साल सितंबर के महीने तक कोयले का आयात किया जाएगा।

कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कंपनी ने पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धी ई-टेंडर जारी किया है, जिसके तहत 24.16 लाख टन कोयले के आयात के लिए बोलियां मंगाई गई हैं। कंपनी का ये बयान शॉर्ट टर्म टेंडर के लिए है, जिसमें सरकारी कंपनियों और इंडिपेंडेंट पावर प्लांट्स दोनों की तरफ से आई मांग के आधार पर कोयले के आयात की कुल मात्रा तय की गई है।

इस टेंडर के तहत बोली प्राप्त करने की आखिरी तारीख 29 जून है। बोली प्रक्रिया के माध्यम से चुनी गई सफल कंपनी भारत की सरकारी बिजली उत्पादन कंपनियों और इंडिपेंडेंट पावर प्लांट को कोयले की सप्लाई करेगी। बताया जा रहा है कि कि कोल इंडिया जल्दी ही मीडियम टर्म वाले यानी अगले साल सितंबर महीने तक की अवधि वाले टेंडर को भी जल्दी ही जारी करेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 53 नये मामले, 22 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

Fri Jun 10 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 53 नये मामले (53 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 22 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 42 हजार 928 हो गई है। हालांकि, राहत की […]