भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कोयला व्यापारी को मुंबई के जालसाजों ने लगाई 28 लाख की चपत

भोपाल। भोपाल में श्री कोल इंडिया लिमिटेड के नाम से कोयला कारोबार करने वाले एक व्यापारी को मुंबई के एक दलाल और दो जालसाजों ने मिलकर 28 लाख रुपए का चूना लगा दिया। जालसाजों ने 28 लाख का पेमेंट करने के लिए फ रियादी को मुंबई बुलाया और होटल में मीटिंग की। इसके बाद तय किया कि फ रियादी एक हजार टन कोयला उनकी कंपनियों को और सप्लाई करे, तब जाकर पूरा पेमेंट किया जाएगा। फ रियादी भोपाल लौटा और एमपी नगर थाने में तीन लोगों के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी, अपराधिक षड्यंत्र का प्रकरण दर्ज करा दिया।



एमपी नगर थाने के एएसआई संजय सिंह सिसौदिया के अनुसार मनीज जैन की एमपी नगर जोन-1 में श्री कोल इंडिया लिमिटेड के नाम से कारोबार है। उन्हें जुलाई 2021 में विवेक पंडित नाम के दलाल के जरिए अतुल मल्होत्रा ने कोयला सप्लाई का आर्डर दिया था। फ रियादी से कोयला सप्लाई कर दिया तो अतुल मल्होत्रा ने तीन लाख रुपए का पेमेंट रोक लिया। इसके बाद 250 टन कोयले का और आर्डर दिया, जिसे भी फ रियादी ने सप्लाई कर दिया। उक्त कोयला अतुल मल्होत्रा की कंपनी के स्थान पर तीसरे व्यक्ति संदीप सबनानी की कंपनी में डिलीवरी कराई। फ रियादी को पेमेंट देने के लिए मुंबई बुलाया। फ रियादी मनोज जैन मुंबई पहुंचे तो आरोपियों ने अपने कार्यालय व कंपनी ले जाने की बजाय होटल में मीटिंग की। मनोज जैन को वहां पता चला कि उनके साथ अपराधिक षड्यंत्र कर अतुल के आर्डर का कोयला संदीप की कंपनी में उतरवाया गया है। जालसाजों ने पेमेंट भी नहीं किया और पेमेंट देने के लिए एक हजार कोयला और सप्लाई करने को कहा। फ रियादी ने बिना पेमेंट कोयला सप्लाई करने से इंकार कर दिया और वापस भोपाल आकर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करा दिया है।

Share:

Next Post

मेडिकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर खरीदवाने का झांसा देकर जालसाज ने तीन करोड़ ठगे

Thu Mar 31 , 2022
लालघांटी स्थित तृप्ति अस्पताल के संचालक को लगाई चपत वारदात के बाद अमेरिका भाग गया बदमाश, पुलिस जांच में जुटी भोपाल। लालघाटी के पास स्थित तृप्ति अस्पताल के संचालक को गुजरात के तीन व्यापारियों ने कोलार के इनायतपुर में स्थित एडवांस मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर खरिदवाने का झांसा देकर तीन करोड़ रुपए की ठगी […]