बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में तीखे हुए गर्मी के तेवर, बुधवार को भोपाल में रहा सीजन का सबसे गर्म दिन

 

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित पूरे प्रदेश में इस बार प्रचंड गर्मी पड़ने का अनुमान है. मई महीने की शुरुआत भी नहीं हुई है, लकिन पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. बुधवार को शहर में पारा 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में अप्रैल (april) महीना ज्यादा तप रहा है. भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बुधवार (Wednesday) को पारा 41 डिग्री के आसपास रहा. खजुराहो (Khajuraho) और नौगांव (Naogaon) में 44 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश में बना एक सिस्टम लगातार गर्मी के माहौल को बनाए हुए है. यही कारण है कि बादल छा नहीं पा रहे हैं. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अगर मई में सिस्टम कमजोर पड़ा तो बारिश भी हो सकती है और तापमान में गिरावट आने की संभावना है.



उत्तर भारत में बढ़ेगा तापमान

गुरुवार को उत्तर भारत में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक होने की संभावना है, लेकिन शुक्रवार से धीरे-धीरे इसमें कमी आएगी. शनिवार से पूरे भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहेगा. दूसरी ओर, इस अवधि में तेलंगाना और आसपास के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान थोड़ा कम रहेगा. इस अवधि में अन्य क्षेत्र सामान्य या थोड़े गर्म होंगे.

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की है. वहीं बीते चौबीस घंटे में में भरतपुर में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान भरतपुर में 45.4 डिग्री व गंगानगर में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Share:

Next Post

Samsung Galaxy S21 Ultra को मिल रहा One UI 3.1 सॉफ्टवेयर अपडेट, जानें फीचर्स

Thu Apr 29 , 2021
सैमसंग ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S21 Ultra के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट One UI 3.1 रोलआउट किया है। कंपनी ने जो चेंजलॉग शेयर किया है उसके मुताबिक अपडेट के बाद फोन में पहले से बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस, बेहतर सिक्यॉरिटी और ऑप्टिमाइड क्विक शेयर फीचर देखने को मिलेगा। अपडेट की खास बात है कि इसमें […]