img-fluid

शरीर से घटेगा कोलेजन तो दिखने लगेंगे बूढ़े, तुरंत खाना शुरू कर दें ये चीजें

  • March 12, 2025

    नई दिल्‍ली । शरीर (Body) को स्वस्थ और त्वचा को लंबे समय तक जवान (young) बनाए रखने में कोलेजन (collagen) अहम किरदार अदा करता है. शरीर में कोलेजन की कमी से हड्डियां (bones) कमजोर और त्वचा (skin) बेजान होने लगती है. शरीर में कोलेजन लेवल को बढ़ाने (to enhance) के लिए आपको आज से ही ये फूड्स (Foods) खाने शुरू कर देने चाहिए.

    कोलेजन शरीर में पाया जाने वाला एक प्रोटीन है. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कोलेजन बहुत जरूरी है. यह शरीर के कई हिस्सों जैसे टेंडन्स, फैट, ज्वाइंट्स और लिगामेंट्स आदि में पाया जाता है. कोलेजन हड्डियों को मजबूत, त्वचा को सुंदर, बाल को मुलायम, मांसपेशियों को ताकतवर बनाने का काम करता है.


    कोलेजन बॉडी को कई तरह से सपॉर्ट करता है. शरीर में इसकी कमी से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं. इसकी कमी का सबसे ज्यादा असर त्वचा पर दिखता है. इसकी वजह से स्किन पर रिंकल्स और पिंपल्स की समस्या बढ़ने लगती है.

    आप खाद्य पदार्थों के साथ-साथ सप्लीमेंट्स के जरिए भी कोलेजन प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि कोलेजन सप्लीमेंट और नैचुरल रिसोर्सेस पर लगातार रिसर्च की जा रही हैं. लेकिन यह साफ है कि कोलेजन आपकी डाइट का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए.

    कोलेजन क्यों जरूरी है?
    बढ़ती उम्र के साथ शरीर में कोलेजन के लेवल को बनाए रखना अधिक कठिन हो जाता है. खासतौर पर मेनापॉज से गुजर चुकी महिलाएं इसकी कमी से सबसे ज्यादा जूझती हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि समय के साथ शरीर जरूरी पोषक तत्वों की पर्याप्त मात्रा को अवशोषित करने में दिक्कत होने लगती है जो को कोलेजन बनाने के लिए जरूरी प्रक्रिया है. हालांकि कोलेजन युक्त खाद्य पदार्थ खाने से आपके शरीर को प्रक्रिया से निपटने में मदद मिल सकती है. इसके परिणामस्वरूप उम्र बढ़ने पर भी आपका शरीर मजबूत और स्वस्थ बना रह सकता है.

    कोलेजन युक्त खाद्य पदार्थ
    कोलेजन से भरपूर खाद्य पदार्थ का मुख्य सोर्स एनिमल प्रॉडक्ट हैं. हालांकि कई प्लांट बेस्ड प्रॉडक्ट भी कोलेजन का बढ़िया स्त्रोत हैं.

    हरी पत्तेदार सब्जियां
    हरी पत्तेदार सब्जियां कितनी हेल्दी हैं और सेहत पर इसका क्या असर होता है, यह हर कोई जानता है. पालक, मेथी, ब्रोकली और केल जैसी हरी सब्जियां विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं. कई स्टडीज में सामने आया है कि इन सब्जियों को खाने पर स्किन में कोलेजन की मात्रा बढ़ सकती है.

    खट्टे फल
    संतरे, अंगूर और नींबू जैसे खट्टे फल विटामिन सी से भरपूर होते हैं. यह न्यूट्रीएंट शरीर की कोलेजन बनाने में मदद करता है. विटामिन सी शरीर में कोलाजन को बेहतर तरीके से अवशोषित करने में भी मदद करता है.

    अंडे की सफेदी
    अंडे के सफेद भाग में प्रोलीन नामक अमीनो एसिड होता है जो कोलेजन को बनाने में मदद करता है. आप नाश्ते में आसानी से अंडे की सफेदी को खा सकते हैं. खासकर अंडे उबालने पर इसे खाना और भी आसान हो जाता है.

    चिकन
    चिकन की त्वचा कोलेजन से भरपूर होती है और कोलेजन उत्पादों का एक आशाजनक स्रोत है. यह आपके आहार में अधिक कोलेजन जोड़ने के लिए चिकन को एक अच्छा विकल्प हो सकता है. विशेष रूप से चिकन लेग्स कोलेजन का एक अच्छा स्रोत हैं

    Share:

    बुधवार का राशिफल

    Wed Mar 12 , 2025
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 06.28, सूर्यास्त 06.13, ऋतु – बसंत फाल्गुन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, बुधवार, 12 मार्च 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- मध्याह्न […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved