इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कलेक्टर आशीष सिंह का एक्शन, राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाले कर्मचारी को किया निलंबित

इंदौर। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह (Indore Collector Ashish Singh) ने बड़ा एक्शन लेते हुए सहायक ग्रेड 3 खुड़ेल तहसील नरेंद्र नरवरिया को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि, एक ही रसीद पर कई नकल जारी कर शासन को राजस्व का नुकसान पहुंचाया था। लोकायुक्त में शिकायत दर्ज हुई थी। एफआईआर होने पर कार्रवाई की गई है। निलंबन के दौरान कनाडिया तहसील में नियत।


नरेंद्र नरवरिया पर आरोप है कि इन्होने एक ही रसीद नंबर पर कई नकलें जारी कर दी जिससे शासन को राजस्व की हानि हुई है। इसकी शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कलेक्टर ने आदेश पर आरोपी को निलंबित कर दिया है।

Share:

Next Post

राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री को बताया सबसे भ्रष्ट सीएम

Tue Jan 23 , 2024
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) को असम के गुवाहाटी (Guwahati, Assam) में प्रवेश करने से रोक दिया गया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं (congress workers) ने इसके बाद जमकर बवाल काटा और प्रदर्शन किया. कुछ कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ दिए और असम […]