जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

कोरोना टीकाकरण देरी पर कलेक्‍टर ने दी अधिकारियों को फांसी पर टांगने की धमकी

ग्वालियर । कोरोना टीकाकरण महाअभियान (corona vaccination campaign) के तहत ग्वालियर जिले में 16 दिसम्बर को 62 हजार पात्र नागरिकों को कोरोना (corona) से बचाव के लिये टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिन प्रात: 8 बजे से निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों और मोबाइल टीम के जरिए प्रथम व दूसरा अर्थात वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जायेंगे।
इसी दौरान समीक्षा बैठक में कलेक्‍टर कोरोना वैक्सीनेशन पूरा न होने पर अधिकारियों पर भड़क गए। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (Kaushlendra Vikram Singh Gwalior Collector ) ने अधिकारियों को फांसी पर लटकाने की धमकी दे डाली, हालांकि यह सब काम को समय पर करने के इस तरह की बात कही थी। कलेक्टर ने कहा कि ‘मुझे कोई मतलब नहीं है, अगर एक दिन भी वैक्‍सीनेशन में देरी हुई तो मैं फांसी पर टांग दूंगा घर घर जाएं और टीकाकरण का कार्य करें।



कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि ऐसे लोग जो अब तक कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज नहीं लगवा पाए हैं अथवा जिनका दूसरा डोज ड्यू हो गया है वे टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर टीका जरूर लगवाएं। वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद ही कोरोना से बचाव संभव है।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को डबरा एवं भितरवार क्षेत्र में पहुँचकर टीकाकरण महाअभियान के संबंध में टीकाकरण दलों और क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा की और टीकाकरण महाअभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने के लिये लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया।
उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक एवं डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों से विशेष तौर पर आग्रह किया है कि वे जन-जन तक यह संदेश पहुँचाएं कि स्वयं, अपने परिवार, गाँव, शहर, प्रदेश व देश को कोरोना महामारी से बचाने के लिये दोनो डोज लगना जरूरी है। उन्होंने सभी समाजों के प्रतिनिधिगण, जन-प्रतिनिधिगण, धर्मगुरू, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से भी आग्रह किया है कि जिन लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज़ नहीं लगा है, उन्हें दूसरे डोज का टीका लगवाकर कोविड से सुरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें।

Share:

Next Post

शारजाह फ्लाइट शुरू होते ही दुबई के भाव घटे

Wed Dec 15 , 2021
टिकट भी हुए सस्ते… 60 हजार तक पहुंचा किराया भी 34 हजार पर आया … आगामी सभी उड़ानों में आसानी से मिल रही टिकटें इंदौर। एयर इंडिया (Air India) द्वारा 20 दिसंबर से शारजाह फ्लाइट (Sharjah Flight) की घोषणा के कारण दुबई फ्लाइट (Dubai Flight) का लोड काफी कम हो गया है। पहले जहां सप्ताह […]