भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल में झमाझम बारिश, भदभदा के 10 और कलियासोत के 13 गेट खोले गए

भोपाल। राजधानी एवं आसपास के क्षेत्रों में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण बड़ी झील के जल स्तर में निरंतर वृद्धि को देखते हुए शनिवार को भदभदा बांध के एक के बाद एक 10 गेट खोले गए। शनिवार को प्रातः 8.40 बजे बड़ी झील का जलस्तर 1666.50 के ऊपर पहुंचने पर गेट खोलने का निर्णय लिया गया। गेट खोलने से पहले निचले इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था।
निगम आयुक्त वी.एस.चौधरी कोलसानी ने भदभदा बांध पहुंचकर पहले जलस्तर की जानकारी ली, इसके बाद विधिवत पूजा अर्चना कर गेट नं. 4 को खोला और क्रमशः 10 गेट खोले गए। निगम अधिकारियों ने अवगत कराया कि भदभदा बांध के एक गेट से प्रतिधंटा 12लाख क्यूबिक फीट पानी छोड़ा जाता है। सायं 5 बजे तक भदभदा बांध से लगभग 600 लाख क्यूबिक फीट पानी छोड़ा जा चुका है। भदभदा बांध के 10 गेट खोले जाने से कलियासोत बांध का जलस्तर भी तेजी के साथ बढ़ा और इसके सभी 13 गेट खोल दिये गये।
गत दिवस से राजधानी भोपाल एवं आसपास के शहरों में लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण बड़ी झील के जलस्तर में निरंतर तेजी से वृद्धि हुई और शनिवार को प्रातः जलस्तर 1666.50 फिट के ऊपर पहुंच गया। इस दौरान निगम आयुक्त वी.एस.चौधरी कोलसानी ने निगम अधिकारियों के साथ भदभदा बांध का निरीक्षण किया और प्रातः 8.40 बजे पूजा अर्चना कर भदभदा बांध का गेट क्रमांक 04 खोला। इसके बाद जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए एक-एक करके भदभदा बांध के 10 गेट खोले गये। निगम आयुक्त वी.एस.चौधरी कोलसानी ने शनिवार सायं 5.30 बजे पुनः भदभदा बांध पहुंचे और बांध का निरीक्षण कर झील में आ रहे पानी एवं बांध से छोड़े जाने वाले पानी के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।
विदित हो कि भदभदा बांध के एक गेट से प्रतिघंटा 12 लाख क्यूबिक फीट पानी छोड़ा जाता है। इस प्रकार सायं 5 बजे तक भदभदा बांध से लगभग 600 लाख क्यूबिक फिट पानी छोड़ा जा चुका है। भदभदा बांध के एक के बाद एक 10 गेट खुलने से कलियासोत बांध के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई और उसके सभी 13 गेट खोल दिये गये।

Share:

Next Post

गणेश चतुर्थी पर जानिए गणेश जी के तीन महत्वपूर्ण अवतारों की कथा

Sat Aug 22 , 2020
आज गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में हम आपको बता दें कि गणेश जी ने आठ अवतार लिए थे जो उन्होंने पापियों के नाश के लिए लिये थे. तो आज हम आपको उनके कुछ अवतारों से जुडी कथा बताने जा रहे हैं. वक्रतुंड – पौराणिक मतों के अनुसार गजानन ने अपने इस […]