इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शारजाह फ्लाइट शुरू होते ही दुबई के भाव घटे

  • टिकट भी हुए सस्ते… 60 हजार तक पहुंचा किराया भी 34 हजार पर आया … आगामी सभी उड़ानों में आसानी से मिल रही टिकटें

इंदौर। एयर इंडिया (Air India) द्वारा 20 दिसंबर से शारजाह फ्लाइट (Sharjah Flight) की घोषणा के कारण दुबई फ्लाइट (Dubai Flight) का लोड काफी कम हो गया है। पहले जहां सप्ताह में एक दिन चलने वाली दुबई फ्लाइट कई हफ्तों तक पैक रहती थी और इसमें टिकट नहीं मिल पाते थे, जो टिकट मिलती थे उनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती थी। वहीं अब शारजाह फ्लाइट की घोषणा के बाद दुबई की आगामी सभी उड़ानों (all flights) में आसानी से टिकट मिल रहे हैं और इनकी कीमत भी कम हो चुकी है। हालांकि अब तक शारजाह फ्लाइट की बुकिंग शुरू नहीं हुई है, जिसे देखते हुए इस फ्लाइट के शुरू होने को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है।

एयर इंडिया द्वारा 1 सितंबर से शुरू की गई दुबई फ्लाइट को शुरुआत से ही यात्रियों का जबरदस्त रिस्पांस (great response) मिल रहा है। हालत यह रहती है कि सप्ताह में एक दिन बुधवार (one day a week wednesday) को चलने वाली इस फ्लाइट में सफर करने के लिए कई हफ्तों पहले टिकट बुक न किया जाए तो टिकट नहीं मिलता था। लेकिन इस समय ऐसा नहीं है। अब यात्री आसानी से अगली सभी उड़ानों में टिकट बुक कर सकते हैं। आगामी सभी उड़ानों में आसानी से टिकटें उपलब्ध हैं।

ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन (Hemendrasinh Jadoun) ने बताया कि एयर इंडिया द्वारा सप्ताह में दो दिन शारजाह फ्लाइट शुरू किए जाने की घोषणा के बाद से यात्री दुबई फ्लाइट में टिकटों की दिक्कत होंने और महंगे टिकट होने के कारण बुकिंग कम कर रहे हैं, वे शारजाह फ्लाइट (Sharjah Flight) शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि शारजाह फ्लाइट में टिकटों की कीमत कम होगी और सप्ताह में दो दिन चलने के कारण टिकट मिलने में भी परेशानी नहीं आएगी।


दुबई फ्लाइट में पिछले दिनों टिकट मिल ही नहीं रहे थे और जो चुनिंदा टिकट मिल रहे थे उनकी कीमत भी 60 हजार तक पहुंच रही थी। वहीं अब शारजाह फ्लाइट की घोषणा के साथ ही दुबई फ्लाइट के टिकटों का दाम भी नीचे आया है। आगामी उड़ानों की बात करें तो अगले सप्ताह के टिकट 43 हजार में मिल रहे हैं। इसके बाद की सभी उड़ानों में 34 हजार में टिकटें उपलब्ध हैं।

यूएई के लिए सप्ताह में तीन उड़ानें होंगी
जादौन ने बताया कि अगर शारजाह फ्लाइट शुरू होती है तो इंदौर से यूएई (Indore to UAE) के लिए सप्ताह में तीन उड़ानें हो जाएंगी। एक दुबई के लिए और दो शारजाह के लिए। इससे यूएई जाने वाले पर्यटकों को यात्रा काफी आसान हो सकेगी और वापसी को लेकर भी अपनी मर्जी से टूर प्लान बनाकर वे आ सकेंगे।

आज दुबई जाएंगे 156 यात्री
आज दुबई (दुबई) जाने वाली 162 सीटर उड़ान में कुल 156 यात्री जाएंगे। इनमें इंदौर (इंदौर) से 99 और बैंगलुरु (Bangalore) से 57 यात्री शामिल हैं। एयरपोर्ट (एयरपोर्ट ) पर यात्रियों की रैपिड पीसीआर (पीसीआर ) जांच करने वाली इंस्टा लैब के डायरेक्टर अमोल कटारिया (Insta Lab Director Amol Kataria) ने बताया कि इस फ्लाइट से जाने के लिए सुबह 6 बजे से ही यात्री एयरपोर्ट आना शुरू हो गए थे। 11 बच्चों को छोडक़र सभी की जांच की गई, जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए।

Share:

Next Post

IND vs SA: Rohit Sharma के हाथों में इन 2 क्रिकेटर्स का भाग्य, खत्म होने से बचा सकते हैं वनडे करियर

Wed Dec 15 , 2021
नई दिल्ली: भारत ने देश और दुनिया को कई खिलाड़ी दिए हैं. अब टीम इंडिया के वनडे टीम की कमान धमाकेदार बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में है. नए कप्तान के आने से टीम में कई बदलाव होने तय हैं. कई खिलाड़ी ऐसे हैं पिछले कई सालों में विराट कोहली की कप्तानी में ज्यादा मौके […]