img-fluid

साढ़े तीन लाख विद्यार्थियों को कल आवंटित हो जाएंगे कॉलेज

September 02, 2020

  • आवंटित कॉलेज में 9 सितंबर तक ऑनलाइन फीस जमा कर ले सकेंगे प्रवेश

भोपाल। प्रदेश के करीब साढ़े तीन लाख विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग गुरुवार को कॉलेज आवंटित कर देगा। इसके बाद विद्यार्थी 9 सितंबर तक आवंटित कॉलेज में ऑनलाइन फीस जमा करके प्रवेश ले सकेंगे। यूजी प्रथम वर्ष की यह पहली आवंटन सूची रहेगी। आवंटन के बाद विद्यार्थी को प्रवेश के लिए संबंधित कॉलेज में नहीं जाना होगा।
विद्यार्थी जैसे ही सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करेगा उसके सामने एमपी ऑनलाइन के ई-प्रवेश पोर्टल पर फीस जमा करने की लिंक आ जाएगी। इसके बाद विद्यार्थी विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन फीस जमा कर सकेगा। विद्यार्थी को संबंधित कॉलेज की तय फीस में से आधी फीस जमा करना अनिवार्य होगा तभी उसका प्रवेश मान्य किया जाएगा। बकाया फीस कॉलेज खुलने के बाद दो किश्तों में ऑनलाइन जमा करनी होगी। मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना और मुख्यमंत्री के जनकल्याण योजना के तहत पात्र विद्यार्थी योजना का चयन कर बिना फीस जमा किए आवेदन कर सकेंगे। शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही विद्यार्थियों को योजना के तहत जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। अन्यथा उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर पीजी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पंजीयन का गुरुवार को अंतिम दिन रहेगा। अब तक करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों ने इसके लिए पंजीयन कराया है, जबकि सीटें एक लाख तीस हजार हैं। विभाग इसके लिए कॉलेज का आवंटन 10 सितंबर को कर देगा, जिसके बाद विद्यार्थी 15 सितंबर तक आवंटित कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे।

Share:

एमआरपी रेट से ज्यादा महंगी बिक रही शराब

Wed Sep 2 , 2020
शराब दुकानों पर उपभोक्ताओं से खुली लूट सतीश बतरा, संत नगर। उपनगर, लालघाटी व राजधानी की कुछ शराब दुकानों पर उपभोक्ताओं से खुली लूट की जा रही है। शराब बोतलों पर अंकित एमआरपी रेट से 25 प्रतिशत ज्यादा राशि उपभोक्ताओं से ली जा रही है। यही नहीं उपभोक्ताओं को शराब बिक्री का बिल भी नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved