भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सुगम पोर्टल में अटक रही ऑनलाइन नामांतरण की प्रक्रिया

  • रजिस्ट्री तो हो रही लेकिन सर्वर में उलझ रहा काम

भोपाल। नगर निगम द्वारा ऑनलाइन नामांतरण की प्रक्रिया सर्वर में उलझ रही है। राजस्व के संपदा पोर्टल से निगम के सुगम पोर्टल पर ही प्रक्रिया कर नामांतरण करना आसान नहीं हो रहा। इस समय स्थिति ये है कि रजिस्ट्री तो हो रही लेकिन निगम के सुगम पोर्टल नामांतरण की प्रक्रिया जैसे ही शुरू की जाती है प्रक्रिया उलझ जाती है। ऐसे में लोग बिना नामांतरण कराए ही लौट रहे हैं। हाल में नगर निगम प्रशासन ने नामांतरण प्रक्रिया आसान करने के लिए अपने सुगम पोर्टल को राजस्व विभाग के संपदा पोर्टल से जोड़ा- गौरतलब है कि हाल में नगर निगम प्रशासन ने नामांतरण प्रक्रिया आसान करने के लिए अपने सुगम पोर्टल को राजस्व विभाग के संपदा पोर्टल से जोड़ा है। निगम अफसरों का दावा था कि अब लोगों को नगर निगम कार्यालय नहीं पहुंचना होगा। बिना कार्यालय के चक्कर लगाए वे नामांतरण की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे। ऑनलाइन ही सुगम पोर्टल से ही डिजिटल हस्ताक्षर वाला नामांतरण की कॉपी प्राप्त कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।


संपत्ति से जुड़े सभी पोर्टल एकीकृत करने के प्रयास
इस समय संपत्ति से जुड़े सभी पोर्टल एकीकृत करने के लिए केंद्रीय स्तर पर ही प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर तकनीकी दिक्कतें काम पूरा नहीं होने दे रही। ऐसी ही स्थिति नामांतरण प्रक्रिया के साथ भी हो रही है। पहले जोन कार्यालय के माध्यम से नामांतरण की प्रक्रिया की जाती थी। इसमें अतिरिक्त शुल्क लेने के मामले में सामने आए। इसके बाद अब पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी करने की कोशिश हो रही है। यहां तकनीकी दिक्कतें दूर हो तो पूरा लाभ मिल सकता है।

Share:

Next Post

तंदुरुस्ती हज़ार मियामत: भोपाली पत्रकार कर रहे साइकिलिंग और वॉकिंग

Sat Sep 17 , 2022
कोरोना के पहले और दूसरे दौर में जिस तरह लोगों की जानें गईं उससे हर खास-ओ-आम अपनी सेहत को लेके संजीदा हुआ है। आपको याद होगा के सूबे के कई सहाफी (पत्रकार) भी कोरोना ने हमसे छीन लिए। बहरहाल, भोपाल के कई सारे पत्रकार साथी अपनी सेहत को लेके सचेत हैं। यूं भी सहाफियों की […]