बड़ी खबर व्‍यापार

वाणिज्य मंत्री आज करेंगे नई विदेश व्यापार नीति 2023-28 का ऐलान

नई दिल्ली (New Delhi)। वैश्विक व्यापार की धीमी पड़ती रफ्तार (slow global trade) और निर्यात बढ़ाने (increase exports) के लिए वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) नई विदेश व्यापार नीति (New Foreign Trade Policy) लाने की तैयार में है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल नई विदेश व्यापार नीति 2023-28 की घोषणा 31 मार्च, शुक्रवार को करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि वैश्विक व्यापार की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच निर्यात बढ़ाने के लिए भारत अपनी बहुप्रतीक्षित नई विदेश व्यापार नीति-2023-28 से कल पर्दा हटाएगा। नई विदेश व्यापार नीति की घोषणा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। मौजूदा विदेश व्यापार नीति 2015-20 31 मार्च, 2023 तक प्रभाव में रहेगी।


जानकारी के मुताबिक नई विदेश व्यापार नीति में विश्व व्यापार संगठन के अनुरूप निर्यात संवर्धन उपाय की घोषणा भी हो सकता है। नई नीति में भारत के माल एवं सेवा निर्यात को वर्ष 2030 तक 2,000 अरब डॉलर तक पहुंचाने की रूपरेखा आने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा पिछली पांच साल की विदेश व्यापार नीति की अवधि मार्च, 2020 में खत्म हो गई थी। लेकिन, कोरोना महामारी के प्रकोप और लॉकडाउन की वजह से इस नीति को बार-बार विस्तार दिया गया। इसे अंतिम बार सितंबर, 2022 में 31 मार्च 2023 तक के लिए बढ़ाया गया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के भोपाल आगमन की तैयारियों का लिया जायजा

Fri Mar 31 , 2023
भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक अप्रैल को भोपाल प्रवास पर रहेंगे। प्रधानमंत्री यहां तीनों सेनाओं की कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे और रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamlapati station) से वंदे भारत ट्रेन को फ्लेग ऑफ (Flag off of Vande Bharat train) करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारियां जोर-शोर से […]