व्‍यापार

कमर्शियल LPG Cylinder सस्ता, घरेलू पर कोई राहत नहीं, जानिए क्या हैं नए दाम

नई दिल्ली। देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़ी कमी की गई है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई कमी नहीं हुई है। इससे होम किचन पर इसका कोई खास नहीं होगा।

एक सितंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये कम में मिलेगा। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।

देश की गैस कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। एक अगस्त को भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 36 रुपये की कमी की गई थी। कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने पीने की दुकानों आदि में होता है। इससे उन्हें दाम में कमी से बड़ी राहत मिलेगी।


यह लगातार चौथा महीना है जब कमर्शियल गैस के दाम घटे हैं। जबकि एक अप्रैल को इस सिलेंडर के दाम 249.50 रुपये बढ़ाए गए थे। वहीं, देश में घरेलू सिलेंडरों की कीमत में जुलाई के बाद से कमी नहीं की गई है। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 1053 रुपये में, कोलकाता में 1079 रुपये में, मुंबई में 1052 रुपये में तो चेन्नई में 1068 रुपये में मिल रहा है।

चार महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें

  1. दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1976.50 की जगह 1885 रुपये में मिलेगा।
  2. कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1995.5 रुपये में मिलेगा। पहले यह 2095 रुपये में मिलता था।
  3. वहीं, मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये में मिलेगा।
  4. चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 2045 रुपये में मिलेगा।
Share:

Next Post

डीजल और एटीएफ का निर्यात हुआ महंगा, घरेलू कच्चे तेल पर भी बढ़ गया टैक्स

Thu Sep 1 , 2022
नई दिल्ली: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल (Crude Oil Global Prices) और रिफाइनरी उत्पादों के दाम में आई तेजी के बाद केंद्र सरकार ने विमानन ईंधन (Windfall Profit Tax On ATF) और डीजल (Windfall Profit Tax On Diesel) के निर्यात पर विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स को फिर से बढ़ाने का फैसला किया है. इसके अलावा सरकार […]