देश व्‍यापार

आम आदमी को जल्द मिलेगी बड़ी राहत, 10 रुपये तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल

नई दिल्‍ली (New Delhi) । आम आदमी को जल्द बड़ी राहत मिल सकती है। पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दाम 10 रुपये तक घट सकते हैं। सरकारी ऑयल कंपनियां (government oil companies) पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने (price reduction) पर विचार कर रही हैं। ऑयल कंपनियों का मुनाफा दिसंबर 2023 तिमाही में 75000 करोड़ रुपये पहुंच सकता है और इसी को देखते हुए कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम घटा सकती हैं। यह बात हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। इस कदम से महंगाई को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है।

अप्रैल 2022 से कीमतों में नहीं हुआ है कोई बदलाव
सरकारी फ्यूल रिटेलर्स ने अप्रैल 2022 के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। अब कंपनियों ने प्राइसिंग रिव्यू का संकेत दिया है। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) को 10 रुपये प्रति लीटर का प्रॉफिट मार्जिन हो सकता है, जो कि अब ग्राहकों को दिया जा सकता है।


ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को हुआ है तगड़ा मुनाफा
सूत्रों ने संकेत दिया है कि तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 4917 पर्सेंट का इजाफा देखने को मिला है। एक सूत्र ने बताया है, ‘पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर हायर मार्केटिंग मार्जिन के कारण 3 ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली और दूसरी तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है और यह ट्रेंड तीसरी तिमाही में भी देखने को मिल सकता है। इस वजह से कंपनियां इस महीने के आखिर तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 से 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने पर विचार कर सकती हैं।’

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) को जुलाई-सितंबर तिमाही में 5826.96 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था। लो क्रूड प्राइसेज और हायर ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) की वजह से मुनाफे में यह उछाल आया था। वहीं, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) को सितंबर 2023 तिमाही में 8244 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है।

Share:

Next Post

लोकसभा से निष्कासित महुआ मोइत्रा से बलपूर्वक छीना जाएगा सरकारी बंगला!

Wed Jan 17 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा (TMC leader Mahua Moitra) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. दिसंबर 2023 में पहले लोकसभा से निष्कासित (expelled from Lok Sabha) किया गया. अब महुआ को अपना सरकारी बंगला (government bungalow) तुरंत खाली करने के लिए कहा गया है. इस संबंध में मंगलवार को संपदा निदेशालय […]