आचंलिक

नल जल योजना एवं सड़कों की बदहाली से परेशान आमजन, कलेक्टर को लिखा पत्र

रीवा जिला संवाददाता शिवम् पाठक। पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री महोदय एवं कलेक्टर महोदय को पत्र लिखकर अवगत कराया। सेमरिया विधानसभा एवं गुढ विधानसभा के लोगों में भारी आक्रोश है। इन ग्रामों में अमावस रूपोवली गढ़वा छिंजवार बरौ नमस्ता मनकहरी2) बरसंहिता दुआरी नहीं चौड़ीयार आदि ग्रामों में नल जल योजना एवं सड़कों की बदहाली को ध्यान दिया जाए ताकि प्रधानमंत्री द्वारा दी गई योजनाएं एवं उनका लाभ सभी विधानसभा में मिलना चाहिए अभी ऐसे बहुत से ग्राम है। जहां तक लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीण लोग पानी सड़क ना होने के कारण भारी मुसीबत का सामना कर रहे हैं। पुष्पराज सिंह ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र लिखकर अवगत कराते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किए जाएं ताकि ग्राम वासियों का आक्रोश कम हो सके।

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर पहुंचकर ट्रेन दुर्घटना का जायजा लिया - मरने वालों की संख्या हुई 280

Sat Jun 3 , 2023
भुवनेश्वर । प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बालासोर पहुंचकर (Reached Balasore) ट्रेन दुर्घटना (Train Accident) का जायजा लिया (Took Stock) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह दुर्घटना की समीक्षा बैठक की, जिसके बाद वह ओडिशा के लिए रवाना होकर दुर्घटना स्थल पहुंच गए और हालात का जायजा लिया । रेल मंत्री […]