भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कारम बांध क्षतिग्रस्त मामले में कंपनी को मिली Cean Chit

  • दागी अफसर को रिटायरमेंट के दिन किया बहाल

भोपाल। धार जिले के कारम बांध क्षतिग्रस्त होने के मामले में दागियों अफसरों पर विभाग के आला अधिकारी मेहरबान हैं। विभाग ने कारम बांध मामले में निलंबित अधिकारी सीएस घटोले को सेवानिवृत्ति के दिन बहाल कर दिया गया। साथ ही बांध बनाने वाली दिल्ली की एएनएस कंस्ट्रक्शन कंपनी और इसकी सहयोगी ग्वालियर की सारथी कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस शर्त पर क्लीन चिट दे दी गई है कि वह शासन से बिना किसी वित्तीय सहायता लिए कारम बांध को पुन: बनाएगी। बांध के टूटने से 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।


जल संसाधन विभाग ने धार जिले में कारम बांध के क्षतिग्रस्त होने पर आठ इंजीनियरों सहित वहां के तत्कालीन मुख्य अभियंता सीएस घटोले को 26 अगस्त 2022 को निलंबित किया था। लेकिन, 31 जनवरी 2023 को सेवानिवृत्ति के दिन घटोले को बहाल कर दिया गया। हालांकि, उनके विरुद्ध विभागीय जांच चलती रहेगी। जल संसाधन विभाग के अपर सचिव आशीष कुमार ने बताया कि कारम बांध का पुन: कार्य आरंभ करने से पहले केंद्रीय जल आयोग और बांध सुरक्षा संगठन मिलकर बांध की बारीकी से जांच कर रहा है। मामले में दोषी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया है, लेकिन बांध निर्माण के अनुबंध के तहत यही कंपनी शेष कार्य पूरा कर बांध बनाएगी। बांध का निर्माण केंद्रीय जल आयोग और बांध सुरक्षा संगठन की निगरानी में ही कराया जाएगा।

Share:

Next Post

चुनावी राज्यों में मेगा बजट रीच आउट लॉन्च करेगी BJP

Fri Feb 3 , 2023
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल भोपाल। भाजपा देश में 4 और 5 फरवरी को एक मेगा बजट रीच आउट लॉन्च करेगी, ताकि यह सामने आ सके कि उम्र, जाति, पंथ और पेशे से परे प्रत्येक नागरिक के लिए बजट का क्या मतलब है। इस बजट कार्यक्रम […]