मनोरंजन

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में अक्षय कुमार के खिलाफ जबलपुर में शिकायत दर्ज


जबलपुर। अभिनेता अक्षय कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के दौरान एक निजी चैनल ने जूते-चप्पलों का विज्ञापन दिखाया था। इसमें विज्ञापन में अक्षय कुमार नजर आए थे। जबलपुर के अधिवक्ताओं का कहना है कि इस शुभ कार्य के दौरान जूते-चप्पल के विज्ञापन से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

इसे लेकर शहर के अधिवक्ताओं ने जबलपुर के कोतवाली थाने में मामला पंजीबद्ध करने के लिए आवेदन दिया है। इसमें अभिनेता अक्षय कुमार समेत एक निजी चैनल के डायरेक्टर और फुटवियर कंपनी के मालिक हैं। शिकायत में कहा गया है कि निजी चैनल पर भूमि पूजन के दौरान जूते चप्पलों के विज्ञापन दिखाए जाने से हिंदू धर्मावलंबियों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है।

एडवोकेट रविंद्र गुप्ता ने कहा कि निजी चैनल के डायरेक्टर, फुटवियर कंपनी के मालिक और अभिनेता अक्षय कुमार के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने अधिवक्ताओं को जांच के उपरांत विधि संवत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Share:

Next Post

रूस के उप प्रधानमंत्री कोरोना से संक्रमित हुए

Thu Aug 13 , 2020
मास्को । रूस के उपप्रधानमंत्री यूरी त्रुटनेव वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए है और वह भविष्य में फिर से अपनी जांच कराएंगे। इस बारे में त्रुटनेव के कार्यालय ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया, “श्री त्रुटनेव ने कोरोना वायरस की जांच कराई थी जिसमें वह […]