बड़ी खबर राजनीति

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन पर शोक की लहर, विश्वास नहीं हो रहा, आज 5 बजे हम दोनों ने की थी डिबेट- संबित पात्रा


नई दिल्‍ली । कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. राजीव गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती थे. उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजीव त्यागी के निधन से देश में शोक की लहर है. तमाम नेताओं ने राजीव त्यागी के निधन पर शोक जाहिर किया है.

राजीव त्यागी के निधन पर भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने लिखा, “विश्वास नहीं हो रहा है कंग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र श्री राजीव त्‍यागी हमारे साथ नहीं हैं. आज 5 बजे हम दोनो ने साथ में डिबेट भी किया था. जीवन बहुत ही अनिश्चित है… अभी भी शब्द नहीं मिल रहे. हे गोविंद राजीव जी को अपने श्री चरणों में स्थान देना.”

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता श्री राजीव त्यागी जी की असामयिक मृत्यु मेरे लिए एक व्यक्तिगत दुःख है. हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति है. राजीव जी विचारधारा समर्पित योद्धा थे. समस्त यूपी कांग्रेस की ओर से परिजनों को हृदय से संवेदना. ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें.”

उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “कांग्रेस ने आज अपना एक बब्बर शेर खो दिया. राजीव त्यागी के कांग्रेस प्रेम व संघर्ष की प्रेरणा हमेशा याद रहेंगे. उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि व परिवार को संवेदनाएं.”

इसी तरह देशभर में तमाम नेता एवं उन्‍हें चाहनेवाले अपने प्रिय साथी श्री त्‍यागी को याद कर उन्‍हें अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Share:

Next Post

परिवहन मंत्री राजपूत के आश्वासन के बाद ट्रक आपरेटर्स की हडताल समाप्त

Wed Aug 12 , 2020
भोपाल। परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में ट्रक आपरेटर्स की माँगों पर शासन द्वारा आश्वासन के बाद संघ द्वारा बुधवार रात 12 बजे हड़ताल समाप्त की घोषणा की गई है। आपरेटर्स संघ के पदाधिकारी अपनी माँगों के संबंध में गुरूवार को परिवहन मंत्री से सागर में चर्चा करेंगे। ट्रक […]