भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मुरैना: घायल महिला के सिर पर रुई की जगह लगाया कंडोम का रैपर


भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena District) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) किस तरह से काम करता है, और शासकीय अस्‍पतालों (Government Hospitals) में काम करनेवाले स्‍टॉफ के तमाम लोग कितने लापरवाह हैं, इसका एक बेहद नकारात्‍मक दृष्‍य सामने आया है, यहां एक बुजुर्ग महिला (Elderly Women) सिर में चोट लगने के बाद जब अपनी ड्रेसिंग करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पहुंची तो वहां वॉर्ड बॉय (Ward Boy) ने घाव पर रुई के स्थान पर कंडोम के पैकेट का रैपर (Wrapper of Condom Packet) रख दिया. लेकिन यह बात तब सामने आ सकी जब जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला के सिर की पट्टी खोली. इसकी खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.



जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने फिलहाल वॉर्ड बॉय को हटा दिया है. उन्होंने घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं. मामला मुरैना जिले के पोरसा का है. दरअसल, यह घटना 70 साल की रेशमा बाई के साथ घटी. वह धर्मगढ़ गांव की रहने वाली हैं. शुक्रवार रात घर में सोते वक्त दीवार की ईंट उनके सिर पर गई थी. इससे वह चीख उठीं और उनके सिर में गहरा घाव हो गया. खून निकलता देख परिजन भी घबरा गए. वह उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए. यहां उनका चेकअप डॉ. रविन्द्र राजपूत ने किया. उन्होंने केंद्र पर मौजूद वार्ड बॉय अंतराम से कहा कि बुजुर्ग महिला को पट्टी बांध दे. हैरानी की बात है कि वॉर्ड बॉय अंतराम ने रेशमा बाई के सिर से निकल रहे खून को रोकने के लिए रुई या बैंडेज का इस्तेमाल नहीं किया. उसने कहीं से कंडोम के पैकेट का रैपर उठाया और घाव पर लगा दिया.

इसके बाद महिला को डॉक्टर ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. बुजुर्ग महिला का बेटा डॉक्टर के कहने पर उन्हें मुरैना जिला अस्पताल लेकर गया. यहां मौजूद डॉक्टरों ने जैसे ही रेशम बाई की पट्टी खोली तो चौंक गए. डॉक्टरों ने कंडोम के पैकेट का रेपर हटाकर घाव की बेहतर तरीके से दोबारा ड्रेसिंग की और टांके लगा दिए. इसके बाद महिला से सिर से खून निकलना बंद हुआ.

इस संबंध में चिकित्‍सकों का कहना है कि इस लापरवाही की वजह से घाव में इंफेक्शन हो सकता था. ये लापरवाही का मामला है. डॉ. राकेश शर्मा ने जांच का जिम्मा पोरसा के अधिकारियों को भेजा और वार्ड बॉय अंतराम को पोरसा से हटाकर परीक्षत का पुरा स्वास्थ्य केंद्र पर अटैच कर दिया. डॉ. शर्मा का कहना है कि इस घटना की जांच कराई जाएगी और जो भी इसका दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Share:

Next Post

Asia Cup 2022के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम घोषित

Sun Aug 21 , 2022
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC ने शनिवार को आगामी एशिया कप 2022 के लिए राष्ट्रीय टीम (National team) की घोषणा कर दी है।श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, “श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति (Sri Lanka Cricket Selection Committee) ने 10 अगस्त, 2022 को हुई एक बैठक में पुरुषों के एशिया कप 2022 में भाग लेने […]