भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश में कई जिलों में फिर ठंड बढ़ने के आसार 

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले तीन दिनों से बना बारिश का मौसम अब धीरे धीरे साफ हो रहा है। बारिश के चलते दिन के समय ठंडक और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी बनी हुई थी। हालांकि अब यह सिस्टम विदर्भ और छत्तीसगढ़ की तरफ खिसक गया है। इस वजह से बादल छंटने लगे हैं। गुरुवार को जबलपुर, शहडोल (Jabalpur, Shahdol) संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। शेष स्थानों पर मौसम साफ होने लगेगा। अब दिन में धूप में तल्खी बढऩे लगेगी, लेकिन रात में फिर से पारा नीचे खिसकने लगेगा।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक (Meteorologist) पीके साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में हो रहे विपरीत हवाओं के टकराव के कारण बंगाल की खाड़ी से बड़ पैमाने पर नमी आ रही थी। इस वजह से बादल छाए हुए थे और बारिश हो रही थी। यह सिस्टम अब छत्तीसगढ़-विदर्भ (Chhattisgarh-Vidarbha) की तरफ खिसक गया है। इससे वातावरण में नमी कम होने लगी है। इस वजह से बुधवार से राजधानी से बादल छंटने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके अलावा वर्तमान में दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। विदर्भ पर भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। मध्य महाराष्ट्र से केरल तक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) भी बनी हुई है। लेकिन इन वेदर सिस्टम्स का मध्य प्रदेश पर असर नहीं है। इस वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने लगेगी।



इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार रीवा, शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, सागर के संभागों के जिलों में और भोपाल, रायसेन, खंडवा के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार है।

इन जिलों में बिजली चमकने और ओले गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने जिन जिलों में बिजली चमकने और ओले गिरने की संभावना जताई है उसमें शहडोल और होशंगाबाद के जिलों, रीवा, सतना, सागर, सिवनी, छिंदवाड़ा, दमोह, रायसेन, सीहोर, गुना, दतिया औरर भिंड आदि जिले शामिल है। इन जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना रीवा और सागर संभागों के जिलों, भोपाल, सीहोर और खंडवा जिला में।

Share:

Next Post

इस देश में कर्ज वसूलने के लिए Underwear तक हो रहे नीलाम

Thu Feb 18 , 2021
कई देशों में आपने देखा होगा कि सरकार कर्ज वसूलने के लिए कई तरह के नियम अपनाती है। यहां तक जनता के लिए काफी कठोर कानून (Strict Laws) तक बनाए जाते हैं। कानून का पालन न करने वालों के खिलाफ सरकार (Government) सख्त एक्शन लेती है। कर्ज (Loan) लेने के बाद चुकाने न वालों को […]