उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

बिजली बिलों को लेकर कांग्रेसी आक्रोषित…झोन कार्यालय घेरा

  • अधिकारियों ने दिया प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाने का लिखित आश्वासन

उज्जैन। शहर के उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिजली बिल मिल रहे हैं और इसकी शिकायत भी लोगों द्वारा की जा रही है। बावजूद इसके सुनवाई नहीं हो रही है। विरोध में शहर कांग्रेस ने शुक्रवार को वल्लभ नगर झोन पर घेराव किया। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारी तथा एसडीएम ने समस्या के निदान के लिए लिखित आश्वासन दिया, तब जाकर आंदोलन समाप्त किया गया।
बिजली बिलों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ता एवं बिजली समस्या से पीडि़त लोगों के साथ वल्लभनगर झोन पर धावा बोल दिया। आखिरकार एसडीएम द्वारा प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाने के लिखित आश्वासन और अन्य समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु आश्वासन के बाद ही मानकर धरना समाप्त किया। कांग्रेस प्रवक्ता लालचंद भारती के अनुसार कांग्रेस पार्टी में बिजली बिलों की समस्याओं को लेकर एमपीईबी के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है जिसमें खेड़ापति झोन का पूर्व में घेराव किया जाकर मांग की थी कि स्मार्ट मीटर को तत्काल लगाना बंद किया जाए, बढ़े हुए बिजली बिलों के निराकरण हेतु प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाया जाए, कोरोना काल के बढ़े हुए बिजली बिलों की राशि वापस ली जावे, और गरीब लोगों से वसूली के नाम पर जबरिया लूट खसोट बंद की जावे। किंतु इन मांगों के निराकरण हेतु एमपीईबी द्वारा कोई रुचि नहीं दिखाने पर शहर अध्यक्ष श्री भदौरिया ने अधिकारियों को चेताया कि शहर के सभीझौनो पर उग्र आंदोलन करेंगे और इसी क्रम में शुक्रवार को वल्लभनगर झोन पर कांग्रेस साथियों के साथ एमपीईवी कार्यालय का घेराव कर वही धरने पर बैठ गए और मांगों के निराकरण का लिखित आश्वासन नहीं मिलने तक नहीं उठे।


झोन अधिकारी श्री यादव लिखित में आश्वासन देकर विद्युत समस्याओं के निराकरण हेतु दिनांक 20/9 को खिलचीपुर, बेगम बाग, हीरामल की चाल, अंकपात मार्ग और 23/9 को भेरूगढ़, नलिया बाखल, मुल्लापुरा, महेश नगर तथा 24/9 को ग्यारसी नगर, जूना सोमवारिया, केडी गेट व छतरी चौक पर कैंप लगाये जावेगे तथा अन्य मांगों का भी शीघ्र ही निराकरण किया जाएंगे। इस दौरान विक्की यादव, दीपक मेहरा, गब्बर कुवाल, माया त्रिवेदी, शिव लशकरी, ओम घुरैया, पार्षद मोहित जायसवाल, प्रेमलता ओम रामी, मुजीब सुपारी, फिरोज पठान, श्रवण शर्मा, वरुण शर्मा, सुरेंद्र मरमट, पुरुषोत्तम कहार, सरदार सिंह बड़ेलिया, मोती भाटी, ललित मीणा, राहुल गहलोत, दिनेश मीणा, पन्ना पहलवान, मनोहर चावंड, सतीश मरमट, सोनिया ठाकुर, जितेंद्र डागरे, दीपेश जैन, संचित शर्मा, विशाल यादव, राजेश बाथली, निखिल गोठवाल, विक्की भदौरिया आदि मौजूद थे।

सद्भावना सम्मेलन में दिया एकता का संदेश
उज्जैन। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम के नेतृत्व में सद्भावना सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें भारत जोड़ो यात्रा का आगाज़ किया। इस अवसर पर बेरोजगारी, मंहगाई, नफरत के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा मोहब्बत का पैगाम देने के लिए 3570 किलोमीटर कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पदयात्रा निकाली जा रही है। सम्मेलन में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया, चंद्रभानसिंह चंदेल, आत्माराम पटेल गांधीजी, सुरेश चौधरी, संजू वर्मा, ऋतुराजसिंह चौहान, मुजीब सुपारीवाला, माजिद लाला, उमेश वर्मा, राजेंद्र ठाकुर, कान्हा पटेल, नासिर पटेल, मयूर पटेल सहित अनेक पंच सरपंच, उज्जैन के पार्षदगण का स्वागत सम्मान किया गया।

खेल अलंकरण समारोह 22 सितंबर को
उज्जैन। खेलों को आजीवन समर्पित रहें खेल व्यक्तित्व पं. देवीचंद उस्ताद स्मृति खेल अलंकरण समारोह का गरिमा पूर्वक आयोजन 22 सितंबर को कालिदास अकादमी के संकुल सभागृह में शाम 4 बजे किया जा रहा है। उज्जैन कारपोरेशन एरिया बास्केटबॉल एसोसिएशन की सचिव एवं आयोजन समिति की संयोजिका ऋतु शर्मा ने बताया कि खेलो के प्रति समर्पित पं. देवी चंद शर्मा उस्ताद की खेल स्मृतियों को अक्षुण्य बनाए रखने हेतु इस वर्ष से विभिन्न खेलों की खेल प्रतिभाओं को तराशने वाले खेल प्रशिक्षकों एवं अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर खेल उपलब्धि प्राप्त करने वाले जिले के खिलाडिय़ों को स्पोर्ट्स टैलेंट अवार्ड से अलंकृत किया जाएगा। प्रत्येक संस्था के एक खेल प्रशिक्षक को उस्ताद अलंकरण से विभूषित किया जाएगा।

Share:

Next Post

मेट्रो ट्रेन जब चलेगी तब चलेगी अभी तो गड्ढों में ढूंढना पड़ रही सड़क

Sat Sep 17 , 2022
नाका नंबर 5 से लेकर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज तक की सड़क पर दोपहिया वाहनों का गुजरना भी हुआ मुश्किल- रोज हो रही दुर्घनाएं उज्जैन। उज्जैन शहर में आगामी सिंहस्थ तक मेट्रो ट्रेन दौड़ाने के दावे जनप्रतिनिधि कर रहे हैं। इन दावों पर आगर रोड़ से गुजरने वाले वाहन चालक सवाल उठा रहे हैं। उनका […]