भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

सांसद धीरज साहू को लेकर कांग्रेस ने BJP से ही पूछ लिए ये पांच सवाल

भोपाल (Bhopal)। झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Rajya Sabha MP from Jharkhand Dheeraj Sahu) के ठिकानों पर हुई आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई (Guerrilla action of tax department) को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू घिरते जा रहे हैं। उनके घर और ठिकानों से अकूत दौलत का खजाना मिलने के बाद बीजेपी हमलावर है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि वोटों की गिनती समाप्त होने के बाद अब नोटों की काउंटिंग चल रही है, यही कांग्रेस है. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भी साहू के समर्थन में उतरकर बीजेपी से पांच सवाल पूछे हैं.

झारखंड के कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर पिछले दिनों आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें 210 करोड़ से ज्यादा की नगदी मिल चुकी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की यही सच्चाई है. उन्होंने धीरज साहू के मुद्दे को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी हमला बोला. कहा कि धीरज साहू गांधी परिवार के एटीएम हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी तंज कसा कि वोटों की काउंटिंग के बाद नोटों की काउंटिंग जारी है. नोट गिनने की दो मशीन तक जल गई हैं.



कांग्रेस ने बीजेपी से पूछे पांच सवाल
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने विष्णु दत्त शर्मा के आरोपों पर कहा है कि धीरज साहू का परिवार लंबे समय से शराब कारोबार से जुड़ा है और उनके अरबों के ठेके हैं. मिश्रा ने बीजेपी से पांच सवाल पूछे हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के के मिश्रा ने पहला सवाल पूछा है कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़ा परिवार 40 सालों से शराब का व्यापार कर रहा है. क्या यह कारोबार अवैध है? इसके अलावा उन्होंने यह भी पूछा है कि आयकर की सर्चिंग में मिली राशि की जांच बीजेपी करेगी या आयकर विभाग?

तीसरे सवाल में उन्होंने कर्नाटक में पड़े आयकर के छापे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कर्नाटक में किसके घर से कितना रुपया बरामद हुआ और बीजेपी से उनका क्या रिश्ता था? मिश्रा ने कर्नाटक में हुए जमीन के कथित घोटाले को लेकर भी बीजेपी से सवाल पूछा है. उन्होंने कहा है कि यह यदियुरप्पा किसके आर्थिक एटीएम हैं? आखिरी सवाल में मिश्रा ने शराब का व्यापार अवैध हो तो उसे बंद करने की अपील भी की है. इसके अलावा गुजरात में पकड़े 22,000 करोड़ की ड्रग्स को लेकर बीजेपी से आरोपी के नाम सार्वजनिक करने की मांग की है.

Share:

Next Post

भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाया बसपा अध्यक्ष मायावती ने

Sun Dec 10 , 2023
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (BSP President Mayawati) ने रविवार को अपने भतीजे (Her Nephew) आकाश आनंद (Akash Anand) को अपना उत्तराधिकारी बनाया (Made Her Successor) । आकाश आनंद बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक के आधिकारिक पद पर हैं। बसपा का नेतृत्व करने के लिए उन्हें उत्तराधिकारी बनाया है । मायावती ने लखनऊ […]