बड़ी खबर राजनीति

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची लखनऊ, लखीमपुर रवाना

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) रविवार को रात्रि 10 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंची और वहां से सीधा लखीमपुर के लिए रवाना हो गयी।

कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि लखीमपुर में हुई दुखद घटना में मृत किसानों के परिजन से कांग्रेस महासचिव प्रियंका मिलेंगी और इसके बाद एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार होगी।


अंशु अवस्थी ने मौजूदा हालात पर बताया कि मीडिया से ही जानकारी मिली कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और उनके लोगों ने अपने वाहन से किसानों को रौंद दिया। इस घटना में दो किसानों की मौत की पुष्टि हुई। कांग्रेस पार्टी इस तरह की घटना की पूरी तरह से निंदा करती है।

लखीमपुर खीरी में किसानों के बवाल के बाद सीतापुर में अलर्ट

पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कस्बे में किसानों और भाजपा नेताओं के बीच हुए बवाल के बाद सीतापुर में प्रशासन अलर्ट पर है। सीतापुर से लखीमपुर जाने वाले मार्ग पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।

बता दें कि सीतापुर के हरगांव कस्बे के बाद ओयल कस्बे से लखीमपुर की सीमा शुरू हो जाती है। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के वाचक ने बताया कि शासन से सतर्कता बरतने के निर्देश हैं। सीतापुर से लखीमपुर जाने वाले मार्ग पर कड़ी निगरानी बरती जा रही है। इस दौरान किसी को भी पड़ोसी जनपद जाने से रोका नहीं जा रहा।

सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि पड़ोसी जनपद के कस्बे में हुई घटना के बाद किसान यूनियन से जुड़े नेताओं पर नजर रखी जा रही है। जिले की सीमा पर सतर्कता बरतते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के एक कस्बे में किसानों और भाजपा नेताओ के बीच हुए बवाल के बाद किसानों द्वारा भाजपा नेताओं की गाड़ी फूंक दिए जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। आरोप है कि भाजपा सांसद, मंत्री के पुत्र ने किसानों को अपनी गाड़ी चढ़ाकर कुचल डाला, जिसमें कई किसानों की मौत की खबर है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: सब जूनियर बालक अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनशिप आज से

Mon Oct 4 , 2021
भोपाल के एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले, देश की शीर्ष 24 हॉकी अकादमी की टीमें कर रही भागीदारी भोपाल। हॉकी इंडिया तथा मप्र के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 4 से 13 अक्टूबर तक भोपाल के साई सेंटर, ग्राम गोरा, बिशनखेड़ी में प्रथम सब जूनियर बालक अकादमी नेशनल […]