img-fluid

MP में कांग्रेस का विधानसभा घेराव और प्रदर्शन, सभा के बीच में मंच टूटने से गिरे नेता

  • March 10, 2025

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा (Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) की आज से शुरुआत हो गयी है. पहले दिन ही कांग्रेस (Congress) ने बजट सत्र की अवधि कम होने को लेकर बीजेपी सरकार (BJP Goverment) को जमकर घेरा. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने चेहरे पर काले कपड़े लगाकर और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.

    नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि एमपी की बीजेपी सरकार सत्र की अवधि कम रखकर चर्चा से अपना मुंह छिपा रही है और जनता के सवालों से भाग रही है, इसलिए सांकेतिक तौर पर काला नकाब लगाकर सरकार को जगाने और सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया गया है.


    उन्होंने बजट सत्र की अवधि कम होने को लेकर कहा कि सरकार सत्र चलाना नहीं चाहती और विपक्ष के सवालों से बच रही है, साथ ही जनता के मुद्दों से अपना मुंह छिपा रही है. उन्होंने कहा कि इसी को लेकर सभी कांग्रेस विधायक सांकेतिक रूप से चेहरे पर काले कपड़े लगाकर आये हैं और मांग कर रहे हैं कि जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए सत्र की अवधि बेहद कम है और इसे बढ़ाया जाए.

    फसल की समर्थन मूल्य को लेकर किसान कांग्रेस भी प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा घेराव का घेराव किया गया. विधायक जयवर्धन सिंह सहित कई कांग्रेस नेता प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.

    सभा के दौरान कांग्रेस का मंच टूटने से नेता जमीन पर गिर गए. कांग्रेस नेता और जीतू पटवारी के सलाहकार राजीव सिंह, पूर्व विधायक रवि जोशी और कांग्रेस की महिला नेत्री रोशनी सिंह को भी चोट आई है. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    Share:

    The 'wall' of the middle order! Became the savior in every stuck match, Shreyas' new avatar seen in Champions Trophy

    Mon Mar 10 , 2025
    New Delhi: Team India has captured the Champions Trophy after 12 years. Shreyas Iyer’s role has been very important in this series win. Whenever the top order failed, Shreyas Iyer not only handled the team with his patient innings but also got the team victory. He stood like a strong wall in the middle order […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved