देश

कांग्रेस करने जा रही है उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, इन राज्यों में पैनल तैयार

नई दिल्‍ली (New Dehli)। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (India) के घटक दलों के साथ गठबंधन (alliance)को अंतिम रूप देने की कोशिशों के बीच कांग्रेस लोकसभा चुनाव (congress lok sabha election)के लिए उम्मीदवारों के नाम के ऐलान की तैयारी (preparation for announcement)कर रही है। पार्टी चुनाव की तिथियों के ऐलान(Announcement of dates) से पहले विभिन्न राज्यों में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।

कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि लोकसभा के लिए बनाई गई विभिन्न स्क्रीनिंग समितियों ने ज्यादातर सीट पर संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया है। इस माह के अंत या मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में संभावित नामों पर विचार के बाद पहली सूची घोषित कर दी जाएगी।

भाजपा से सीधे मुकाबले वाले राज्यों में ऐलान जल्द


लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची में वरिष्ठ नेताओं के साथ उन राज्यों में भी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे, जहां कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटकदलों के साथ समझौते वाले राज्यों में पार्टी सहयोगी दल के साथ जातीय समीकरण बनाकर उम्मीदवार तय करेगी। ऐसे में इन राज्यों में प्रत्याशी तय करने में कुछ देर हो सकती है।

कुछ सांसदों को बदल सकती है पार्टी

इस बीच, लोकसभा चुनाव के लिए देशव्यापी सर्वे कर रही पार्टी नेता सुनील कोनुगोलू की टीम अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप सकती है। इसके बाद वरिष्ठ नेताओं से सलाह-मशविरा के बाद खड़गे विभिन्न राज्यों के लिए गठित स्क्रीनिंग समितियों के अध्यक्षों से भी रिपोर्ट पर चर्चा कर सकते हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ सांसदों के खिलाफ नाराजगी है। ऐसे में राजस्थान से सबक लेते हुए पार्टी कुछ सांसदों को बदल सकती है।

Share:

Next Post

इन 5 गलतियों की वजह से मोटापे की समस्या बनी रहती है जस की तस, न्यूट्रिशनिस्ट ने दी सलाह

Sat Feb 24 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । टोन्ड फिट बॉडी ना सिर्फ व्यक्ति का आत्मविश्वास बनाए रखती है बल्कि उसे कई बड़े रोगों के खतरे से भी दूर रखने में मदद करती है। आज बढ़ता वजन (increasing weight) ज्यादातर लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है। जिससे छुटकारा पाने के लिए वो डाइटिंग (Dieting) से […]