बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश राजनीति

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में बड़ा फैसला, कमलनाथ और दिग्विजय नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

नई दिल्‍ली (New Delhi) । कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) (Central Election Committee of Congress) ने सोमवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के लिए उम्मीदवारों (candidates) के नामों पर चर्चा करने के लिए एक अहम बैठक की. सीईसी की इस दूसरी बैठक में गुजरात (14), राजस्थान (13), एमपी (16), असम (14) और उत्तराखंड (5) की लगभग 63 सीटों पर चर्चा हुई.

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सीईसी में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बैठक में शामिल नहीं हुए.

बैठक में फैसला लिया गया कि मध्य प्रदेश में ना तो कमलनाथ और ना ही दिग्विजय (Kamal Nath and Digvijay) लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. मध्य प्रदेश में जिन सीटों को लेकर सहमति बनी है उनमें भिंड से फ़ुलसिंह बरैया, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, राजगढ़ से प्रियव्रत सिंह (दिग्विजय सिंह ने सुझाया नाम) और खंडवा से अरुण यादव का नाम शामिल है. दमन-दीव से केतन पटेल के नाम पर मुहर लगी है.


चार पूर्व सीएम चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं
सूत्रों ने बताया कि पार्टी के चार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह और हरीश रावत और एक पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम 2024 के लोकसभा चुनावों की सूची में नहीं है. सूत्रों के मुताबिक ये राजनीतिक दिग्गज खुद चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे. इनकी बजाय अन्य कांग्रेस नेताओं के नामों पर विचार किया.

उत्तराखंड की सभी सीटों को लेकर नाम तय
सबसे पहले राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने खुद के बजाय अपने बेटे के लिए जोर लगाया और सीईसी ने जालोर से उनके नाम को मंजूरी दे दी. गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर सीट पर चर्चा नहीं की गई है. वहीं, कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद नकुलनाथ फिर से चुनाव लड़ेंगे और उन्हें सीईसी से हरी झंडी मिल गई है. उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत खराब स्वास्थ्य को देखते हुए हरिद्वार से चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे और चाहते थे कि उनके बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट दिया जाए. उत्तराखंड की पांच सीटों पर सीईसी की सहमति बन गई है.

पायलट भी नहीं लड़ेंगे चुनाव
एक और बड़े चेहरे छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट ने सीईसी को आश्वासन दिया है कि वह खुद चुनाव लड़ने के बजाय राजस्थान की चार लोकसभा सीटों और छत्तीसगढ़ पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे ताकि कुल सीटों की संख्या बढ़ सके. असम की सभी 14 सीटों पर चर्चा हुई लेकिन इस बात का पता नहीं चल पाया कि कांग्रेस अपना गठबंधन बरकरार रख पाएगी या नहीं. इस पर सस्पेंस बना हुआ है कि कांग्रेस के वर्तमान उपनेता और प्रखर वक्ता गौरव गोगोई किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, उनका पिछला विधानसभा क्षेत्र कलियाबोर परिसीमन की वजह से बदल गया है और वह अपने दिवंगत पिता तरूण गोगोई के गृह क्षेत्र जोरहाट से टिकट चाह रहे हैं.

39 उम्मीदवारों की लिस्ट कर चुकी है जारी
पार्टी की सीईसी की यह दूसरी बैठक है. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची अगले एक-दो दिन के भीतर जारी हो सकती है. कांग्रेस ने गत शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे. राहुल गांधी एक बार फिर केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Share:

Next Post

Olympic Trials : हंगामे के बाद 2 मैचों में उतरीं पहलवान विनेश फोगाट, एक में हारी तो एक मिली जीत

Tue Mar 12 , 2024
पटियाला (Patiala) । इसी साल होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर भारत में इस समय कुश्ती सेलेक्शन को लेकर ट्रायल्स (Wrestling Trials) हो रहे हैं. इस दौरान पटियाला में महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. वो दो वेट कैटेगरी में उतरना चाहती थीं. हालांकि काफी हंगामे के बाद […]